28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

EXCLUSIVE : एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में तीन लोगों से पूछताछ कर रही है वालीव पुलिस, मोबाइल से मिली है अहम जानकारी

सब टीवी के शो ‘अली-बाबा -दास्तान ए काबुल’ में नजर आने वाली महज 20 साल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकार अपनी जान दे दी है। इस एक्ट्रेस के मौत की खबर आते ही टेलीविजन जगत में सन्नाटा पसर गया है। ख़ुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं है। लेकिन मामले की तफ्तीश कर रही वालीव पुलिस इस वक़्त इस मामले में तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो इसमें तूनिशा के को स्टार शीज़ान खान के अलावा शो के डायरेक्टर और एक और शख्स से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है की आखिरी लम्हों में ऐसा क्या हुआ की अचानक तुनिशा शर्मा ने इतना बड़ा कदम उठाया। उनकी निजता किस किस के साथ थी और वो कौन लोग थे जिन्होंने उस वैनिटी में तुनिशा शर्मा की लाश देखि थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक उनके हाँथ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पुलिस को तुनिशा शर्मा के मोबाइल से कुछ जानकरी ज़रूर मिली है।

तुनिशा शर्मा ने ख़ुदकुशी से पहले उसी सेट पर अपना एक वीडियो भी बनाया था। उस वीडियो में तुनिशा शूटिंग से पहले मेक अप करती दिखाई दे रहीं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

 

मुंबई की वालीव पुलिस ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (20 साल) ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। तुनिशा ने फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्मों में यंग कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई और कहानी 2 में विद्या बालन के साथ काम किया। तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं. जबकि शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे।।।

वहीँ उनके को स्टार शीजान का कहना है कि जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिशा को बेसुध हालत में पाया। बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर मुंबई की वालीव पुलिस पहुंची और जानकारी ली। पुलिस यहां यूनिट मेंबर्स से पूछताछ कर रही है।

‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्माने ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। वो टीवी शोज ‘इंटरनेट वाला लव’ ‘इश्क सुभानल्लाह’ और ‘गायब’ जैसे शोज में भी काम कर चुकी थीं।

तनीषा मुंबई से करीब पच्चास किलोमीटर दूर पालघर के वालीव में अपने सीरयल की शूटिंग कर रहीं थीं। रोज़ की तरह वो ख़ुशी ख़ुशी अपने सेट पर पहुंची थी। सेट पर मौहजूद लोगों ने बताया की तुनिशा शर्मा ने कई शॉट्स भी दिए। फिर एक बजे ब्रेक के बाद वो वैनिटी में चली गयी। जब अगले शॉट्स के लिए उन्हें बुलाया गया तो अपने वैन से बाहर नहीं आयी। ये सामान्य नहीं लगा तो काफी देर बाद दरवाज़ा तोडा गया तो बाथरूम के फंदे से उनकी लाश लटकी मिली। उन्हें फ़ौरन पास के ही FB हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...