28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

सलमान खान के जन्मदिन पर बेकाबू हुए फैंस, हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां – कई लोग हुए घायल

बॉलीवुड केदबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। भाईजान को इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर की मशहूर हस्तियों की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। सलमान के चाहने वालों के लिए तो उनका बर्थडे किसी त्योहार से कम नहीं होता। ऐसे में हर साल दुनियाभर के कोने-कोने से लोग उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचते हैं और उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। इस बार भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर का नजारा कुछ ऐसा ही रहा। देखते ही देखते उनके घर के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग जमा हो गए फिर क्या था भाई को विश करने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गयी।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे दिखाई दे रहा है की जैसे ही सलमान अपनी बैलकनी में आये उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान को बालकनी में देख फैंस की भीड़ भी बेकाबू हो गई है। ऐसे में पुलिस को सख्ती से कदम उठाते हुए लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस बीच सलमान खान के घर का बाहर का एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस फैंस पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है। इस क्लिप को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, सलमान खान के घर के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस वजह से पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा। हालांकि पुलिस की लाठीचार्ज में अभी तक किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। इस समय वह अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके बाद एक्टर ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देंगे। वहीं, एक्टर को शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ और रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेड’ में कैमियो रोल में भी देखा जाएगा।

More Stories

Latest article

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...