28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Vikrant Massey ने ख़त्म की अपनी फिल्म ’12 वीं फेल’ की शूटिंग, कई सालों बाद विधु विनोद चोपड़ा कर रहे हैं डायरेक्शन

विधु विनोद चोपड़ा ने अपने नए प्रोजेक्ट 12वीं फेल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो एक IAS और IPS बनने की इच्छा लेकर दिल्ली के मुखर्जी नगर आता है।

जानकारी के अनुसार विक्रांत मैसी अभिनीत 12वीं फेल की कहानी छात्रों पर बेस्ड होगी, जहां एक छात्र आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आता है। इस फिल्म की शूटिंग को चंबल, आगरा, दिल्ली के मुखर्जी नगर, मसूरी और मुंबई जैसी लोकेशन पर फिल्माया गया है, जहां नए ब्यूरोक्रेट्स की पीढ़ियों को बनते देखा है।

अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म हो सकती है। जब मैंने ’12वीं फेल’ की शूटिंग शुरू की तो मुझे नहीं पता था कि मुझे इसमें इतना मजा आएगा। शायद, यह फिल्म रिलीज होने के बाद मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बन जाए। इस फिल्म का क्रू बहुत यंग था… छात्रों पर बेस्ड इस फिल्म को बनाते वक्त मुझे अपनी उम्र से आधी आयु के बच्चों को बॉस बनाना पड़ा। मुझे जीवन में और क्या चाहिए?

फिल्म में लीड किरदार निभा रहे विक्रांत मैसी ने कहा, इस फिल्म को लेकर मेरा अनुभव शानदार था … शायद अब तक का मेरा सबसे अच्छा अनुभव है। यह सबसे खास कहानियों में से एक है जिसका मैं हिस्सा हूं… और सबसे चुनौतीपूर्ण भी है, जिसको मुझे निभाना था। मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। वीवीसी के साथ काम करना सचमुच मेरे लिए मैच्योर होने जैसा था। सेट पर हर कोई बेहतरीन था।

बता दें कि विधु विनोद द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म अगले साल 2023 को गर्मियों में रिलीज हो सकती है।

More Stories

Latest article

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...