27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

FIFA World Cup 2022: फूटबाल में अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन बॉलीवुड ने भी मनाया जश्न, मेसी के फैंस शाहरुख, रणवीर, आलिया ने भी मनाई जीत की ख़ुशी

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला गया, जहां मैच का फैसला पेनेल्टी शूट आउट में हुआ और अर्जेंटीना ने 36 साल बाद 4-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 90 मिनट में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में पहले मेसी ने अपने टीम को बढ़त दिलाया और फिर एमबापे की शानदार गोल ने मुकाबले में फ्रांस की वापसी करा दी। 120 मिनट में 3-3 की बराबरी पर खत्म होने के बाद मैच का फैसला पेनेल्टी शूट आउट से निकाला गया।

इस बार का वर्ल्ड कप कई मायने भी ख़ास रहा। दीपिका पादुकोण ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स ऐतिहासिक मैच के गवाह बने हैं।

किंग खान विवाद के बाद भी अपनी फिल्म ‘पठान’ को प्रोमोट करने फीफा वर्ल्ड कप के मुंबई में बने विशेष स्टूडियो में पहुंचे। उन्होंने पूर्व इंग्लैंड कैप्टन रूनी के साथ इस मैच को एन्जॉय करने करने पहुंचे थे। शाहरुख़ खान ने पूरा मैच देखा और अर्जेंटीना की जीत के बाद किंग खान ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं. मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है. अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ… और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी.’

शाहरुख़ खान के अलावा भी रितेश देशमुख, रणवीर सिंह, अनुपम खेर और दीया मिर्जा ने भी अर्जेंटीना की खुशी जताई है। मेसी की तारीफ करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, ‘क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों। इस भाषा के लिए माफ़ी. मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था। मेसी का जवाब नहीं इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है.’ #FIFAWorldCup

लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला, जबकि एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया। अर्जेंटीना एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन कीलियन एम्बापे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल जमाकर गत चैंपियन फ्रांस की मैच में वापसी करवाई। मेसी ने 109वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी, लेकिन एम्बापे 118वें मिनट में गोल जमाकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में ले गए।

एम्बापे ने शूटआउट में गोल करके फ्रांस का खाता खोला, लेकिन उनके अलावा कोलो मुआनी ही फ्रांस के लिए गोल कर सके। दूसरी ओर मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया। अर्जेंटीना पिछले 20 साल में खिताब जीतने वाली पहली गैर-यूरोपीय टीम है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी ने भी इस जीत के साथ विश्व विजेता का ताज अपने सिर सजाने का सपना पूरा कर लिया।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...