28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Lawrence Bishnoi ने खोला Sidhu Moose Wala की हत्या का राज, कहा मैंने नहीं गोल्डी बरार ने कराई सिंगर की हत्या 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में खुलासा हो गया है। मूसेवाला के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई ने खुद कबूला है कि सलमान को धमकी देने वाला भी वही था। उसका कहना है कि वह सलमान खान का अहंकार तोड़ना चाहता था। इसके साथ गैंगस्टर ने पंजाब के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला कि हत्या से जुड़ा भी बड़ा खुलासा किया है।

इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था और इसी के चलते उसकी हत्या की साजिश रची गई। लॉरेंस ने यह भी कहा कि मैंने उसकी हत्या नहीं की लेकिन मुझे मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग के बारे में पहले से पता था, उसने बताया कि हम लोग गोल्डी भाई के साथ मिलकर करीब एक साल से हत्या की प्लानिंग रच रहे थे। लॉरेंस ने दावा किया,”सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से हमने विक्की और गुरुलाल की हत्या का बदला लिया था। दोनों मेरे भाई के जैसे थे, गुरुलाल गोल्डी का छोटा भाई था। जिन लोगों ने इन दोनों की हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था।

बिश्नोई ने बताया कि वह मूसेवाला से काफी ज्यादा नाराज था, लेकिन हत्या की प्लानिंग करने से इनकार कर दिया। उसने कहा, ‘हत्या बाहर गोल्डी भाई थे, उन्होंने किया है सारा। मैं इससे खफा था काफी। जिसे मैं अपना बड़ा भाई मानता था विक्की मिद्दूखेड़ा, उनके मर्डर में इसकी इन्वॉल्वमेंट थी। हमारे एंटी गैंग को यह सपोर्ट करता था। जेलों में भी उनसे बात करता था। जेलों में भी उनको सपोर्ट करता।’

बिश्नोई ने मूसेवाला पर राजनीतिक प्रभाव के चलते भी विरोधियों के मदद करने के आरोप लगाए। एबीपी न्यूज से बातचीत में उसने कहा, ‘कांग्रेस में इसकी काफी अच्छी पकड़ थी। उस टाइम मौजूदा सीएम था चन्नी, कॉमेडियन, राजा वडिंग के साथ इसके रिलेशन थे, तो पुलिस इसके प्रभाव में थी। काफी बड़ा नाम था, काफी बड़ा चर्चित आदमी था। हमारे विरोधियों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था, तो हम इसके खिलाफ थे।’

मूसेवाला की 22 मई 2022 को शाम 5:30 के आसपास पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबरें थी कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

एक चैनल से बातचीत में बिश्नोई ने बताया कि हत्या के लिए हथियार उत्तर प्रदेश और फिरौती के जरिए रुपये जुटाए गए थे। उसने कहा, ‘गोल्डी भाई और सचिन के ही लिंक थे। UP के कोई तस्कर थे खुरजेवाला से उनके पुराने लिंक थे। उन्होंने वहीं से मंगवाई।’ बिश्नोई ने प्लानिंग को लेकर कहा, ‘जब विक्की मर गया तब से ही चल रही थी।’

बिश्नोई ने बताया, ‘हमारा शराब का काम है। जहां ठेके हैं कई सर्किलों के तो वहां से आया।’ उसने बताया कि यह रुपया फिरौती के तौर पर आता है। बिश्नोई ने कहा, ‘जो शराब कारोबारी ब्लैक करते हैं बिहार या गुजरात में, तो उनसे ले लेते हैं।’

जब गोल्डी से हुए झगड़े को लेकर सवाल पूछा गया, तो बिश्नोई ने बताया, ‘कोई लड़ाई नहीं हुई थी…। मैंने बस यह कहा था कि विक्की भाई वाला जो मर्डर हुआ था, उसका इंसाफ लेना है हमें। थोड़ा प्रयास करो, जो गुनहगार हैं उन्हें सजा देंगे। कानून नहीं दे रहा तो हम देंगे।’

विक्की मिद्दूखेड़ा मर्डर पर हुई कर्रवाई को लेकर उसने बताया, ‘विक्की के मर्डर में पंजाब में तो किसी की गिरफ्तारी ही नहीं हुई। गुरलाल के मर्डर में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।’ उसने कहा, ‘दूसरी स्टेट वालों ने पकड़ लिया फिर। उनके पास तो केस ही नहीं था कोई।’

More Stories

Latest article

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...