सारा अली खान पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से नदारद हैं। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब सारा की फिल्म गैसलाइट को लेकर अपडेट सामने आई है। सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘गैसलाइट’ को पहला लुक साझा किया है, जिसमें वह विक्रांत और चित्रांगदा के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मर्डर एक, शक कई, शून्य भरोसा। ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर कल आएगा।’ गैसलाइट में सारा अली खान के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि गैसलाइट को सिनेमाघरों में रिलीज न करके डायरेक्ट ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
गैसलाइट में सारा के साथ नजर आएंगे ये स्टार्स
सारा अला खान ने खुद भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गैसलाइट की अपडेट शेयर की है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सेन भी नजर आ रही हैं। वीडियो में तीनों लिफ्ट में बात करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन अचानक पावर कट होने की वजह से लिफ्ट अटक जाती है।
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सारा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम रिवील किया। सारा ने लिखा, ‘सोचिए अगर आप लिफ्ट में फस जाए तो ? अचानक लाइट चली जाए और जनरेटर न हो। क्या ये कंपनी बेहतर होगी ? गैसलाइट 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।’