लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने ने ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही ‘आरआरआर’ गोल्डन ग्लोब में कोई अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। चंद्रबोस द्वारा लिखे गए गाने का म्यूज़िक एम.एम. कीरवनी ने दिया है।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ‘नाटू-नाटू’ की टक्कर में जो अन्य गाने नॉमिनेट थे, वह हैं-टेलर स्विफ्ट का ‘कैरोलिना व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग’, गिलर्मो डेल टोरो का ‘पिनोचियो से सियाओ पापा’, टॉप गन से लेडी गागा का ‘होल्ड माई हैंड’: मेवरिक और ब्लैक पैंथर से ‘लिफ्ट मी अप’: वकंडा फॉरएवर।
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
इसके अलावा एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब्स की दूसरी कैटेगरी बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। गोल्डन ग्लोब्स में ‘RRR’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म के डायरेक्ट और एक्टर्स पहुंचे हैं। एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए हैं। राम चरण के साथ उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी अटेंड कर रही हैं।
जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एम.एम. कीरवानी की अवॉर्ड लिए हुए तस्वीर शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा,”सरजी को आपके सुपात्र #GoldenGlobes पुरस्कार के लिए बधाई! मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है लेकिन #NaatuNaatu हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
बता दें कि ‘आरआरआर’, जिसने दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, पहले ही न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली के लिए बेस्ट डायरेक्टर सहित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान जीत चुकी है।