26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

‘पठान’ की रिलीज से पहले गुजरात में सभी मल्टीप्लेक्स को दी जायेगी सुरक्षा, DGP का बड़ा बयान किसी ने रोकने की कोशिश तो होगी

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज़ के लिए पूरी तैयार है। लेकिन अभी कई शहरों में इसके विरोध को लेकर आवाज़ उठ रही है। कई हिन्दू संगठनों ने फिल्म न रिलीज़ करने की धमकी दी है। गुजरात में तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया था। इस विरोध के बाद
गुजरात में मल्टीप्लेक्स मालिकों ने सरकार से सुरक्षा देने की मांग की है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात (Gujarat multiplex association) ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को सुरक्षा की मांग के संबंध में लिखित में गुहार लगाई है। एसोसिएशन ने पत्र में कहा है कि राज्य में सेंसर बोर्ड की स्वीकृति के बाद भी फिल्म (Pathaan Film) विरोध हो रहा है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। ऐसे में सरकार इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद डर के साए में आए मल्टीप्लेक्स मालिकों ने कहीं न कहीं पठान फिल्म के मुद्दे पर गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है।

इससे पहले हिन्दू संगठनों ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को गुजरात में बैन करने की मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक जिम्मेदार होंगे।

इनका कहना है, ‘भगवा को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के गाने को ‘बेशरम रंग’ नाम दिया गया है। यह गाना बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे।’

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...