28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

सलमान खान सहित कई बड़ी हस्तियों का डिटेल्स हुआ हैक, Twitter ने फिर दिया टेंशन- इस लीक में कई और बड़ी हस्तियों का भी है नाम

Twitter यूजर्स के लिए बुरी खबर है। 54 लाख ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। एलन मस्क ट्विटर प्लेटफॉर्म को अपग्रेड और बदलने का दावा करते रहे हैं, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कम से कम 5.4 मिलियन (54 लाख) ट्विटर यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है और इस डेटा को एक इंटरनल बग के माध्यम से चोरी किया गया है। डेटा को आगे एक ऑनलाइन हैकर फोरम में लीक किया गया था। हैरानी की बात यह है कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट चाड लोडर ने सबसे पहले ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।

कहा जा रहा है यह ट्विटर के डेटा ब्रीच का सबसे बड़ा मामला है जिसमें 400 मिलियन (40 करोड़) ट्विटर यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।यह खबर आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) द्वारा 5।4 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करने वाले पिछले ट्विटर डेटा लीक की जांच की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आई है। डेटा लीक का पिछला माला नवम्बर महीने में सामने आया था।

हैकर्स ने डेटा के सही होने का प्रूफ देने के लिए एक हैकर फोरम पर सेम्पल डेटा भी पोस्ट किया है। इस सेम्पल डेटा में ईमेल, नेम, यूजरनेम, फॉलोअर काउंट, क्रिएशन डेट और कुछ मामलों में यूजर्स के फोन नंबर भी दिए गए हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हैकर द्वारा पोस्ट किए गए सेम्पल डेटा में कुछ हाई प्रोफाइल यूजर अकाउंट्स का डेटा भी शामिल है।
इन हाई प्रोफाइल यूजर्स का डेटा शामिल
सेम्पल डेटा के हाई प्रोफाइल यूजर्स की बात करें तो इसमें ये नाम शामिल हैं।।
अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ (Alexandria Ocasio-Cortez)
स्पेसएक्स (SpaceX)
सीबीएस मीडिया (CBS Media)
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr।)
दोजा कैट (Doja Cat)
चार्ली पुथ (Charlie Puth)
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)
सलमान ख़ान (Salman Khan)
नासा का JWST अकाउंट (NASA’s JWST account)
एनबीए (NBA)
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत (Ministry of Information and Broadcasting, India)
शॉन मेंडेस (Shawn Mendes)

हैकर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ट्विटर या एलन मस्क यदि आप इसे पढ़ रहे हैं तो आप पहले से ही 5।4 मिलियन यूजर्स के डेटा लीक पर GDPR के जुर्माने का जोखिम उठा रहे हैं, 400 मिलियन यूजर्स के डेटा ब्रीच के जुर्माने की कल्पना करें। GDPR उल्लंघन में $276 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने से बचने का आपका सबसे अच्छा विकल्प है कि फेसबुक की तरह (533m उपयोगकर्ताओं के स्क्रैप होने के कारण) आप इस डेटा को खरीद लें।”

इसके साथ ही हैकर ने यह भी कहा कि वो बिचौलिए के जरिए भी इस डील को करने के लिए तैयार है और इसके बाद वो इस थ्रेड को डिलीट कर देगा और दोबारा कभी भी इस डेटा को नहीं बेचेगा। इससे बहुत सारे सेलेब्रिटीज और राजनेता फिशिंग, क्रिप्टो स्कैम, सिम स्वैपिंग, डॉक्सिंग जैसी चीजों से बच जाएंगे। इसके साथ ही अगर इन बड़े यूजर्स और इंफ्लूएंसर्स का डेटा लीक होता है तो वे ट्विटर में रुचि खो देंगे और ट्विटर को वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बनाने का सपना टूट जाएगा।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...