26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

सपना चौधरी पर दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज , भाभी का आरोप क्रेटा कार और लाखों रूपये के लिए परेशान कर रहीं सिंगर और उनका परिवार 

मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर पुलिस और कोर्ट के लफड़े में घिर गयीं हैं। सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस ने दहेड प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सिंगर सपना चौधरी की भाभी ने ही ये मामला दर्ज कराया है। हरियाणा पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच mein जुट गयी है।

पलवल पुलिस के सामने दर्ज कराये गए मामले में सिंगर की भाभी ने आरोप लगाया है कि जब उसका परिवार चौधरी और उसके परिवारवालों द्वारा मांगी गई क्रेटा खरीदकर नहीं दे पाया तो उन्होंने उसका उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण शुरू कर दिया। उसकी शादी सिंगर सपना चौधरी के भाई से करण से  2018 में हुई थी। उस वक़्त उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ रहता था। चूँकि उनकी मांग थी तो मेरे परिवार ने शादी में खूब सारा सोना और पैसे दिए थे। शादी भी दिल्ली के एक बड़े होटल में किया था, जिसकी कीमत उस समय लगभग 42 लाख रुपये थी।

सपना की भाभी का आरोप है कि, शादी के बाद से ही उसे कई बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और मारपीट की गई। सपना चौधरी की भाभी ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया तो उनके परिवार ने 3 लाख रुपये, चांदी और नए कपड़े दिए लेकिन सपना का परिवार कार मांगता रहा। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पिछले साल मई में, उसके पति ने उसे नशे की हालत में पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने मामले में क्या कहा?
पीड़िता की शिकायत के बाद डांसर सपना चौधरी, उनके भाई और मां नीलम के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी सतेंद्र ने  बताया, “हमने मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और मामले की जांच की जा रही है।”

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...