26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

सलमान खान के आयुष शर्मा के पिता ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में दर्ज की जीत, एक्टर ने भावुक पोस्ट कर किया जनता का धन्यवाद 

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के के छोटे जीजा आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी सीट पर 10,000+ मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। ये उनके परिवार की पारम्परिक सीट रही है। हालाँकि उनके पिता की पार्टी ये चुनाव हारकर सत्ता से बाहर हो गयी है। अपने पिता की जीत के बाद एक्टर आयुष ने पिता को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आपने विरासत को आगे बढ़ाया है।” गौरतलब है, आयुष के दादा सुख राम शर्मा केंद्रीय मंत्री रहे थे।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा के घर में भी खुशी है। आयुष के पिता अनिल शर्मा ने हिमाचल की मंडी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल शर्मा ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कांग्रेस की चंपा ठाकुर को 10 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। पिता की चुनावी जीत पर आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिये बधाई देते हुए कहा कि विरासत जिंदा रहती है। 

आपको बता दें कि मंडी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के बेटे हैं। सुखराम कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस बार मंडी सीट से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था।  राज्य के चुनावी परिणाम में भाजपा को सिर्फ 25 सीटें ही मिल पाई हैं। कांग्रेस 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है।  मंडी सीट पर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें अनिल शर्मा ने बाजी मारी। 

More Stories

Latest article

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...