29 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

हितेन तेजवानी की ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में हुई एंट्री, नकुल मेहता ने छोड़ा शो

टेलिविज़न एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) को लेकर खबर है कि वे जल्द ही ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में  नज़र आएँगे. बताया जा रहा है कि नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के शो छोड़ने के बाद हितेन की शो में एंट्री होगी.

टेली इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हितेन तेजवानी की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.खबर है कि,बड़े अच्छे लगते हैं 2 के मेल लीड एक्टर नकुल मेहता जल्द ही शो छोड़ देंगे. इन खबरों के बीच हितेन को पॉपुलर राम कपूर करेक्टर के लिए चुना गया है. अब इतने लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर हितेन को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से नहीं होगा. हालांकि इससे पहले भी हितेन कई हिट शोज में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.

हितेन तेजवानी हाल ही में  कलर्स टीवी के शो स्वर्ण घर में नजर आए थे. दर्शकों ने भी स्वर्ण घर में हितेन के किरदार अर्जुन देओल को पसंद किया था. तो वहीं एकता कपूर के फेमस शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में सीज़ेन खान की जगह लेने के बाद हितेन तेजवानी काफी पॉपुलर हुए थे.इसके अलावा हितेन ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में हितेन ने मानव देशमुख का किरदार निभाया था.

हितेन एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी नज़र आ चुके हैं, हितेन ने करण विरानी का किरदार निभाया था साथ ही कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘बालिका वधु’ में हितेन ने अनंत की भूमिका निभाकर हितेन दर्शकों के फ़ेवरेट बन गए थे.

More Stories

Latest article

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...