टेलिविज़न एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) को लेकर खबर है कि वे जल्द ही ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में नज़र आएँगे. बताया जा रहा है कि नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के शो छोड़ने के बाद हितेन की शो में एंट्री होगी.
टेली इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हितेन तेजवानी की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.खबर है कि,बड़े अच्छे लगते हैं 2 के मेल लीड एक्टर नकुल मेहता जल्द ही शो छोड़ देंगे. इन खबरों के बीच हितेन को पॉपुलर राम कपूर करेक्टर के लिए चुना गया है. अब इतने लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर हितेन को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से नहीं होगा. हालांकि इससे पहले भी हितेन कई हिट शोज में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.
हितेन तेजवानी हाल ही में कलर्स टीवी के शो स्वर्ण घर में नजर आए थे. दर्शकों ने भी स्वर्ण घर में हितेन के किरदार अर्जुन देओल को पसंद किया था. तो वहीं एकता कपूर के फेमस शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में सीज़ेन खान की जगह लेने के बाद हितेन तेजवानी काफी पॉपुलर हुए थे.इसके अलावा हितेन ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में हितेन ने मानव देशमुख का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
हितेन एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी नज़र आ चुके हैं, हितेन ने करण विरानी का किरदार निभाया था साथ ही कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘बालिका वधु’ में हितेन ने अनंत की भूमिका निभाकर हितेन दर्शकों के फ़ेवरेट बन गए थे.