28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

‘मेरे बच्चों के रोते चेहरे दिखाकर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है ‘ मेरे पास हर आरोप का जवाब है लेकिन मैं कानून के साथ जाऊंगा – नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  

बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का फ़िल्मी करियर तो बाहत अच्छा चल रहा है लेकिन उनकी निजी ज़िन्दगी पूरी तरह से उलझ चुकी है। उनकी पत्नी लगातार हर रोज़ उनपर नए नए आरोप लगा रहीं हैं। इस बार उनकी पूर्व पत्नी ने आरोप लगाया की नवाज़ ने अपने बच्चों और मुझे घर से बहार निकाल दिया  है। और उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। उनकी पत्नी आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर पर उन्हें और उनके बच्चों को घर से निकालने का आरोप लगाया है।

आलिया ने पति नवाजुद्दीन संग चल रही कोर्ट की लड़ाई के बीच एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो में आलिया ये दावा कर रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें और अपने दोनों बच्चों को उनके वर्सोवा बंगले से बेघर कर दिया है। इस वीडियो में वह अपने दोनों बच्चों शोरा और यानी के साथ सड़क पर घूम रही हैं। उनके बेटे ने अपनी मां को गले लगाया हुआ है, तो वहीं नवाजुद्दीन की बेटी सड़क पर घूमते हुए रो रही है। इस वीडियो में आलिया ने कहा कि, ‘मैं अभी नवाज के बंगले से आई हूं, मेरी बच्ची है, जो अभी रो रही है। बहुत परेशान है और हमें बंगले से निकाल दिया है और बोला है कि आप इस बंगले में नहीं आ सकते’।

आलिया इस वीडियो में आगे कह रही हैं, ‘अब मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा, क्योंकि मेरे पास सिर्फ 81 रुपये हैं, ना कोई होटल है, ना मेरे पास घर है। मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा, मैं बच्चे लेकर कहां जाऊं। मुझे नहीं पता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस तरह की हरकतें शोभा देती हैं या नहीं, इतना गिर चुका है, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकती।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

नवाज़ का जवाब ! 

Nawazuddin के करीबी सूत्रों की मानें तो आलिया को वो सब दिया जाता रहा है जिसकी वो हकदार थीं। लेकिन कुछ लोग के बहकावे में आकर लालची हो गयीं और जान बूझकर नए नए हथकंडे अपना रहीं हैं। कभी संपत्ति, कभी नौकर तो कभी घर से निकाले जाने जैसे वीडियो पोस्ट किये जाते हैं ताकि मीडिया का ध्यान इस पर जाए और वो ख़बरों में बनी रहे। ये पूरा खले मेरे बच्चों का चेहरा दिखा कर खेला जा रहा है। रोते हुए बच्चों को दिखाकर दावा किया जाता है की मैं बुरा बाप हूँ। लेकिन सवाल तो ये भी पुछा जाना चाहिए की अब तक उन बच्चों की परवरिश कौन कर रहा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें घर के अंदर उन्हें घुसने नहीं दिया गया, लेकिन सच ये है कि नवाजुद्दीन ने पहले ही उस घर को अपनी मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी के नाम पर कर दिया है।  इसलिए उस घर से संबंधित कोई भी निर्णय नवाजुद्दीन नहीं ले सकते हैं।  मेहरुन्निसा की केयरटेकर का कहना है कि प्रॉपर्टी में अब केवल पोते-पोतियों को एंट्री करने अनुमति है क्योंकि संपत्ति अब मेहरुन्निसा की है।

आलिया ने अपने प्लैट को किराए पर दे दिया
बयान में कहा गया कि एक वीडियो में आलिया दावा करती नजर आ रही हैं कि उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है, लेकिन ये गलत है।  नवाज ने 2016 में मुंबई में आलिया के लिए एक फ्लैट खरीदा था, जिसे आलिया ने अपनी मर्जी से किराए पर लगा दिया है। हम वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आलिया के दावे के अनुसार, किसी को भी संपत्ति से हटाया नहीं गया है और यह भी स्पष्ट है कि बच्चों को घर में प्रवेश करने से नहीं रोका गया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें घर के अंदर उन्हें घुसने नहीं दिया गया, लेकिन सच ये है कि नवाजुद्दीन ने पहले ही उस घर को अपनी मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी के नाम पर कर दिया है। इसलिए उस घर से संबंधित कोई भी निर्णय नवाजुद्दीन नहीं ले सकते हैं।  मेहरुन्निसा की केयरटेकर का कहना है कि प्रॉपर्टी में अब केवल पोते-पोतियों को एंट्री करने अनुमति है क्योंकि संपत्ति अब मेहरुन्निसा की है।।

आलिया ने अपने प्लैट को किराए पर दे दिया
बयान में कहा गया कि एक वीडियो में आलिया दावा करती नजर आ रही हैं कि उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है, लेकिन ये गलत है।  नवाज ने 2016 में मुंबई में आलिया के लिए एक फ्लैट खरीदा था, जिसे आलिया ने अपनी मर्जी से किराए पर लगा दिया है। हम वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आलिया के दावे के अनुसार, किसी को भी संपत्ति से हटाया नहीं गया है और यह भी स्पष्ट है कि बच्चों को घर में प्रवेश करने से नहीं रोका गया है।

आलिया सिद्दीकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बच्चों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर के बाहर नजर आ रही हैं। मेहरुन्निसा सिद्दीकी की केयरटेकर कहती है कि घर के अंदर बच्चे जा सकते हैं, उन्हें कोई मनाही नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां इस घर की मालकिन हैं और उन्होंने आपको आप घर के अंदर जाने से मना किया है।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...