26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स में अब होगा ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’, लीड रोल में होंगे शाहरुख और सलमान खान- कहानी हुई पूरी

पठान के सक्सेस के बाद से ही फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने तय कर लिया था की वो अपनी स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए बड़े स्टार्स के साथ कुछ और नई कहानियों पर काम करेंगे। पठान के बाद से आदित्य चोपड़ा की टीम स्पाई यूनिवर्स की कहानियों और प्लाट पर काम करने लगी थी। और अब आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। यानि कि स्पाई यूनिवर्स। इस स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत होने जा रही है पठान और टाईगर के क्रॉसओवर से जो कि स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होगी। इस फिल्म में शाहरूख खान और सलमान खान अपने अपने एक्शन अवतार में बराबर बराबर फिल्म में नज़र आएंगे। ये दो हीरो वाली फिल्म की कहानी पूरी तरह से एक्शन होगी और इसे भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म कहा जा रहा है।

ख़बरों की मानें तो सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक पूरी एक्शन फिल्म बनने वाली है। मतलब आदित्य चोपड़ा पठान में एक साथ दिखे इन दो बड़े स्टारों के स्टारडम को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं। इसका उदहारण था जब ‘पठान’ के उस सीन में दोनों साथ दिखे । पठान और टाइगर साथ देखकर जनता दीवानी हो गयी थी।

सूत्रों की मानें तो  शाहरुख खान और सलमान खान की इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई है और इसका प्लॉट भी तैयार है। फिल्म में टाइगर और पठान का फेस ऑफ दिखाया जाएगा। हॉलीवुड में इससे पहले कई फिल्मों में दो हीरो का फेस ऑफ दिखा है, जैसे बैटमैन वर्सेज़ सुपरमैन जैसी फिल्मों में दिखा है।

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, “टाइगर और पठान स्टारर इस फिल्म का प्लॉट तैयार लॉक कर दिया गया है। फिल्म साल 1995 में आई करण अर्जुन के बाद दोनों खान की पहली फुल कोलैब्रेशन होगी। टाइगर पठान की दो हीरो वाली फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने तैयार की है। इसमें वाई आर एफ के मेंटर राइटर श्रीधर राघवन उनका साथ दे रहे हैं। ”

फिल्म में सलमान और शाहरुख दोनों ही हीरो होंगे और दोनों का आमना सामना होगा। बताया गया है कि जैसा कि मार्वल सिनेमैटिक फिल्म आइरन मैन और कैप्टन अमेरिका और डीसी यूनिर्स की बैटमैन और सुपरमैन के बीच फेस ऑफ हुआ था, वैसा ही पठान और टाइगर के बीच होगा। माना जा रहा है कि फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...