भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में जहां आमिर खान की दंगल और शाहरुख खान की पठान ने जगह बनाई है तो वहीं बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 के कमाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं।
TOP 5 Highest Grossing Indian Movies
👉#Dangal – 1958CR
👉#Baahubali2 – 1810CR
👉#RRRMovie – 1236.50CR****
👉#KGFChapter2 – 1233CR
👉#PATHAAN – 1048CR********— T2BLive.COM (@T2BLive) March 17, 2023
टी2बीलाइव डॉट कॉम के मुताबिक, आमिर खान की फ़िल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस जहां 1958 करोड़ बटोरे है तो वहीं बाहुबली ने 1810 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 ने 1233 करोड़, पठान के 1048 करोड़ के अलावा आरआरआर (RRR) ने अब तक 1236.50 करोड़ की कमाई की है।
#RRRMovie Total WW Collections – 1152.40CR#Japan Collections Till Now – 81.60CR~
Re Release Collection est- 2.5Cr
Total WW Updated Collections – 1,236.5CR 💥💥💥#KGF2 Total Coll – 1233CR#RRR Crosses #KGF2 and Became 2022 HIGHEST GROSSING INDIAN FILM💥💥
— T2BLive.COM (@T2BLive) March 17, 2023
टी2बीलाइव डॉट कॉम के मुताबिक बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के मामले में आरआरआर ने केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़ दिया है आरआरआर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जहां 1152.40 करोड़ रुपये था तो वहीं लेकिन जापान में फिल्म ने 81.60 करोड़ रुपये की कमाई की है और रिरिलीज से 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फ़िल्म की कुल कमाई 1236.50 करोड़ रुपये पहुँच गई है। केजीएफ की कुल कमाई 1233 करोड़ रुपये ही है.