कलर्स का नया सीरियल इश्क में घायल (Ishq Mein Ghayal) इन दिनो सुर्ख़ियों है। हाल ही में मेकर्स ने शो का टीजर रिलीज किया है जो देखने में काफी प्रॉमसिंग लग रहा है। इस प्रोमो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को 20 साल की रीम शेख (Reem Shaikh) के साथ रोमांस करते देखा जा रहा है।
Gazab rahasyon ka khulaasa hoga iss prem kahaani mein. Aakhir Armaan aur Veer ke beech, kiske liye ghayal hoga Eisha ka dil? ❤️🐺
Dekhiye #IshqMeinGhayal jald hi, sirf #Colors par.@kkundrra #GashmeerMahajani #ReemSameerShaikh pic.twitter.com/L0gYUdu5Cc
— ColorsTV (@ColorsTV) December 31, 2022
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा शो में काम करने के लिए मोटी फीस ले रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि करण कुंद्रा अपने नए शो इश्क में घायल के लिए प्रति एपिसोड 5 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालाँकि बिग बॉस 15 में नज़र आने के पहले भी करण कुंद्रा ने स्टार के डांस दीवाने जूनियर के एक एपिसोड के लिए भी लगभग 5 लाख चार्ज किए थे।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने अपने नए शो के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘इस तरह के पॉवर-पैक शो के साथ टेलीविजन पर फिक्शन शैली में वापसी करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं एक फैंटेसी ड्रामा कर रहा हूं, एक ऐसा जॉनर जिसने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, और मुझे खुशी है कि मैं इश्क में घायल के लिए कलर्स के साथ जुड़ रहा हूं। मेरे प्रशंसक मुझे पूरी तरह से अलग अवतार में देखने जा रहे हैं क्योंकि वीर के व्यक्तित्व में इतनी परतें हैं कि मैं पर्दे पर उन्हें जीवंत करने के लिए तैयार हूं।’