तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में रील लाइफ पॉपुलर जोड़ी विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की है। फैन्स दोनों की जोड़ी को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने के बाद तो कुछ साल पहले यही अफवाह उड़ी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद से फैन्स दोनों की शादी के भी कयास लगाने लगे थे। एक दफा इंटरनेट पर इनकी दूल्हा-दुल्हन बने फोटो वायरल होने लगी थी। इस बीच दोनों की तस्वीरों ने इन कयासों को और मज़बूत कर दिया है।
नए साल के मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोग अपनों के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी छुट्टियों पर हैं और उन्होंने 1 जनवरी 2023 को विजय औऱ रश्मिका ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से नए अंदाज में नई साल की शुभकामनाऐं दीं। विजय ने शर्टलेस तस्वीर में ड्रिंक हाथ में लिए फोटो शेयर किया। कैप्शन में विजय ने लिखा कि एक ऐसा साल जहां हमारे पास स्पेशल मॉमेंट थे, हम हंसे, रोए और अपने गोल्स की ओर बढ़े, कुछ जीता और कुछ खोया। हमें सब सेलिब्रेट करना है क्योंकि यही जिंदगी है।
View this post on Instagram
अब इन दोनों की तस्वीरों को देखकर दोनों के फैंस को बहुत कुछ शक हुआ है। रश्मिका ने जो फोटो डाली है उसमे रश्मिका धूप के मजे लेते हुए दिखाई दे रही हैं और बगल से एक इंद्रधनुष निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के साथ रश्मिका ने लिखा है, हैलो 2023।
View this post on Instagram
अब इन दो तस्वीरों को देख फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया की ये दोनों तस्वीरें मालदीव्स की हैं। फैंस दावा कर रहे हैं की ये तस्वीरें तब की हैं जब दोनों साथ में छुट्टी मनाने गए थे। बस फर्क इतना है की रश्मिका ने अपनी तस्वीरों को साल के शुरू में लाइगर के रिलीज के बाद में अपोलड किया था। लेकिन विजय ने इसे अभी पोस्ट किया है। ऐसे में ये दोनों उस वक्त साथ में थए लेकिन फोटोज अलग-अलग वक्त पर अपलोड की है. क्योंकि ये नाश्ते की ट्रे भी वैसी ही है।
साल 2018 में इनकी एक तेलुगू फिल्म आई थी, जिसमें बड़े पर्दे पर इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों को साथ में कई वेकेशन्स पर देखा गया। डिनर डेट्स पर जाते देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की खबरें चलने लगी थीं। हालांकि, विजय ने एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना को अपना अच्छा दोस्त बताया था। इससे ज्यादा कुछ नहीं।