नेपोटिज्म प्रोडक्ट कहे जाने पर गुस्से से आग बबूला हुईं जाह्नवी कपूर! ट्रोलिंग से दुखी होकर बोलीं- तकलीफ देता है, ये सब बातें…
बॉलीवुड में आज जान्हवी कपूर किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। वो ये मानती हैं की उनके पिता बोनी कपूर एक बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रहे उनकी माँ श्री देवी थी, चाचा अनिल कपूर जैसे सुपर स्टार रहे हैं। उनका पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ रहा है। लेकिन आज वो कुछ भी हैं अपने बलबूते पर हैं। लोग उन्हें इस लिए पसंद करते हैं क्यूंकि उन्होंने फिल्मों में अच्छी एक्टिंग की है। एक्ट्रेस के लाखों फैंस हैं जो उनकी तारीफों में पुल बांधते थकते नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जाह्नवी की जमकर ट्रोलिंग करते हैं और उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाते हुए उन्हें नेपोटिज्म का प्रोडेक्ट आदि बातें कहते हैं। इस तरह की ट्रोलिंग से परेशान होकर जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने दिल की भड़ास निकाली है।
हाल में जान्हवी कपूर ने एक मैगज़ीन से बारे में खुलकर बात की है। हार्पर बाजार इंडिया से बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘ये वाकई काफी तकलीफ देता है, जब आप बहुत मेहनत करते हैं, खून-पसीना लगा देते हैं और मानसिक तौर पर भी खुद को झेंक देते हैं। लेकिन कुछ अनजान लोग, जिनका कोई लेना देना नीं है, वो इंटरनेट पर आकर कहते हैं- एक्टिंग नहीं आती तो क्यों करती हो, नेपोटिज्म की बच्ची। आपकी पूरी मेहनत को कुछ ही सेकेंड्स में महत्वहीन कर दिया जाता है।’
View this post on Instagram
लोग दुखी हैं…
जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, ‘वहीं अगर कोई कहे- मिली में तुम अच्छी थीं, लेकिन अगली फिल्म में एक्टिंग इम्प्रूव कर सकती हो, तो इस बात की में रिस्पेक्ट करती हूं। लाइफ में आप एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जहां आपको बस यह स्वीकार करना होता है कि कुछ लोग सीधे तौर पर दुखी हैं – एक बेहतर शब्द की कमी के कारण – और आपकी खुशी छीनने की फिराक में हैं।’
जाह्नवी कपूर ने बातचीत में आगे इस बात पर भी दुख जताया कि लोग उनके टैलेंट की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं, ‘मुझे ऐसा भी लगता है कि मुझे इसका (स्टार किड) नुकसान भी बहुत है। लोग एक तरह से मेरी फिल्मों को तय किए गए नजरिए से ही देखने आते हैं। वो आएंगे और कहेंगे कि इसको तो सब कुछ लाइफ में बहुत आसानी से मिल गया। ये खुशकिस्मत है। मैं श्रीदेवी की बेटी हूं इस बात का मुझे कोई घमंड नहीं है, बल्कि मैं चाहती हूं कि मेरी मां का जैसा काम था, मैं भी वैसा ही काम करूं और उनकी लिगेसी को आगे लेकर जाऊं।’
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। जाह्नवी की परफॉर्मेंस हर बार पहले से बेहतर होती गई है और उनकी आखिरी रिलीज फिल्म मिली थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। बात जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो जल्दी ही मिस्टर एंड मिसेज माही और वरुण धवन के साथ बवाल में नजर आएंगी। इसके साथ ही दोस्ताना 2 को लेकर कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना मुश्किल है।