दक्षिण भारत की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक नयनतारा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नयनतारा ने तय कर लिया है की अब वो एक्टिंग छोड़ देंगी और इसका जल्द एलान भी करेंगी। नयनतारा से जुडी इस खबर को सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट में ये तक दावा किया गया किनयनतारा ने ये फैसला अपने परिवार की खातिर ले रही हैं। शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ बतौर अभिनेत्री उनकी आखिरी फिल्म होगी, इसके बाद वह किसी फिल्म में अभिनय करती नहीं दिखेंगी। उन्होंने ये फैसला अपने पति से बातचीत करने और उन्हें विशवास में लेने के बाद किया है।
खबर है कि अब वो नए प्रोजेक्ट्स साइन नहीं करेंगी। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने ये फैसला अपने बच्चों की वजह से लिया है। वह अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं, उनकी देखभाल करना चाहती हैं। बता दें, पिछले साल अक्टूबर के महीने में नयनतारा और उनके पति विग्नेश ने सेरोगेसी के जरिए अपने दोनों बेटों का स्वागत किया था।
दक्षिण मीडिया में जो चर्चा है उसके मुताबिक, नयनतारा एक्टिंग छोड़ने के बाद अपने बेटों की परवरिश पर ध्यान देंगी। इसके साथ ही, वह अपने पति विग्नेश के प्रोडक्शन हाउस ‘राऊडी पिक्चर्स’ को भी संभालेंगी। हालांकि, अभी तक नयनतारा ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। न ही अभिनेत्री की तरफ से अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई रिएक्शन दिया गया है।
View this post on Instagram
नयनतारा को आखिरी बार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में देखा गया था। अब अभिनेत्री, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी। एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी दिखाई देंगे। ‘जवान’ के अलावा, नयनतारा के पास ‘लेडी सुपरस्टार 75’, Alphonse Puthren की Paattu, अजीत कुमार के साथ AK 62 और पुरी जगन्नाद की ‘ऑटो जानी’ भी है।