28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

बेटी संग 30 घंटे एयरपोर्ट पर फंसी रही ‘कहानी घर घर की’ ऐक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा, 7 दिन बाद भी सामान नहीं मिला

एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘कहानी घर घर की’ ऐक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा याद है आपको? जिन्होंने शो में पल्लवी का नेगेटिव किरदार निभाया था। बाद में शो छोड़ने के बाद श्वेता ने टीवी एक्टर मानव गोहिल से शादी कर ली थी। श्वेता अपनी बेटी के साथ विदेश घूमने गयीं थी वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कभी सोचा भी न था। खुद ऐक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि हाल ही में वह अपनी बेटी के साथ 26-30 घंटे तक म्यूनिख एयरपोर्ट पर फंसी रहीं। उन्होंने कहा, “हम मुंबई से लुफ्थांसा (एयरलाइन) से आए थे। म्यूनिख में ट्रांज़िट था। फ्लाइट रद्द हो गई…स्टाफ का बर्ताव बहुत रूखा था।” उन्होंने बताया, “7 दिन हो गए। हमारे बैग अभी तक नहीं मिले।”

श्वेता ने एक वीडियो के ज़रिये अपनी पूरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया की कैसे उनके साथ वहां वो सब जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं थी। श्वेता ने एक वीडियो पोस्ट कर सब कुछ बताया है। वीडियो में श्वेता कहती नजर आ रही है, ‘हम लुफ्थांसा की प्लेन से मुंबई से यात्रा कर रहे थे। जिसे म्यूनिख में रुकना था, जहां हमारी आगे की यात्रा कैंसिल हो गई। हम वहां फंस गए। मैं अपनी बच्ची के साथ एयरपोर्ट पर 30 घंटे फंसी रही। हमारी सहता के लिए कोई भी नहीं था। हमें एक सवाल का उत्तर जानने के लिए भी 5 से 6 किलोमीटर लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ा।’

श्वेता आगे कहती है, ‘जब मैंने स्टाफ से बात करनी चाही तो वे बहुत बदतमीजी करते नजर आए। मैं जो पूछना चाहती थी वे उसे सुनना भी नहीं चाहते थे। यह बहुत बुरा था। हमने रात एयरपोर्ट पर ही बिताई। इसके बाद हमें कहा गया कि हमारा लगेज अगली प्लेन से भेजा जाएगा। अब एक सप्ताह हो गया है और मेरा लगेज अभी तक नहीं आया है। मेरे चार बैग गुम है।’

More Stories

Latest article

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...