26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

‘शहज़ादा’ रिलीज़ से पहले सिद्धिविनायक बाप्पा का धन्यवाद करने पहुंचे थे कार्तिक आर्यन, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कि नई फिल्म ‘शहजादा’ ने दस्तक दी है। अपनी फिल्म को लेकर लगातार कार्तिक आर्यन सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद कार्तिक आर्यन ने अब बप्पा की शरण में पहुंचे थे। कार्तिक आर्यन की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर भी सामने आयी है। आरोप है कि कार्तिक आर्यन ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन किया जिसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें भारी भरकम चालान ठोंक दिया है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दर्शन के चक्कर में कार्तिक आर्यन के ड्राइवर ने बड़ी गलती कर दी थी। कार्तिक आर्यन खुद तो अंदर दर्शन के लिए चले गए लेकिन उनके ड्राइवर ने उनकी कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था। इस वजह से पुलिस ने उनकी कार का चालान काट दिया। चालान कितने का था, ये जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फाईन भरने  के बाद कार्तिक आर्यन से वहां से रवाना हो गए।

सिद्धिविनायक मंदिर से कार्तिक आर्यन का एक वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने भी अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह गणपति बप्पा के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए कार्तिक आर्यन एक कैप्शन में लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरिया। बप्पा की ब्लेसिंग्स के साथ अब ‘शहजादा’ आपका।

More Stories

Latest article

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...