26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

शाही मंडप में 7 फरवरी को 7 फेरे लेकर 7 जन्मों के लिए एक हो जाएंगे सिद्धार्थ और किआरा, कल रात हुई हल्दी-मेहंदी और संगीत

बॉलीवुड की एक और क्यूटेस्ट जोड़ी जल्द ही सात फेरों के बंधन में बंध कर सात जन्मों के लिए एक हो जाएंगे। बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में आज सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे। सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी शाही महल में सिद्धार्थ और कियारा आज शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे। आज उनकी शादी में बड़ी संख्या में बॉलीवुड और बड़े लोग शामिल होंगे। कहा जा रहा है कुछ मेहमान जो बचे हुए हैं आज जैसलमेर पहुँच जाएंगे।

राजस्थान के जैसलमेर में शाही अंदाज में हो रही इस वेडिंग में 10 देशों की 100 से ज्यादा लजीज डिशेज मेहमानों को सर्व की जाएंगी। सोमवार तक इसी फोर्ट में हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी जैसे फंक्शन पूरे किए जा चुके हैं। किले के चारों और टाइट सिक्योरिटी रखी गई है और सोमवार रात यह फोर्ट गुलाबी रोशनी में नहाता नजर आया। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में Karan Johar, Shahid Kapoor, Manish Malhotra, Varun Dhawan, Vicky Kaushal, Isha Ambani, Anand Piramal और Mira Rajput जैसे मेहमान शरीक हुए हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल जैसे A लिस्ट सेलेब्रिटीज मौजूद हैं। शादी में हाई सिक्योरिटी रखी गई है, एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन सुरक्षा एजेंसीज इस वक्त किले की रखवाली कर रही हैं। सूर्यगढ़ फोर्ट के इर्द-गिर्द गार्ड्स हथियारों के साथ तैनात हैं। किले के आसपास मोबाइल फोन का इस्तेमाल सख्त मना है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपने इस रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं। दोनों कई सालों तक लंबी डेटिंग के बाद आज अपने परिवार और करीबीयों की बीच सात फेरे लेगा। कियारा और सिद्धार्थ दोनों का ही परिवार 4 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंच गया था और शादी की रस्में शुरू हो गईं थी। दोनों की जिंदगी का स्पेशल डे है और दोनों एक दूजे संग सात जन्मों की कसमें खाने वाले हैं।

कियारा के हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की महंदी लग चुकी है और उनके नाम का चूड़ा भी सज गया है। 6 फरवरी को कियारा-सिड की संगीत सेरेमनी हुई और दोनों ने ही अपने करीबीयों के साथ इस दिन को खास अंदाज में इंजॉय किया। इस दौरान सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था और उसकी जगमगाहट देखते ही बन रही थी। सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी को मीडिया की नजरों से दूर प्राइवेट करना चाहते थे इसलिए उन्होंने तैयारियों में लगे स्टाफ के लिए नो फोन पॉलिसी लागू की हुई है।

 

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...