28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

प्राइम वीडियो ने शहीद कपूर अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फर्ज़ी ने जारी किया के के मेनन और राशि खन्ना का पहला लुक 

हाल ही में अमेज़न ने अपनी अपकमिंग ओरिजिनल फर्ज़ी से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का लुक जारी किया था और जिसके साथ ही प्राइम वीडियो के दर्शकों के बीच प्रत्याशा भी तेज हो गई। ऐसे में अपने व्यूवर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए स्ट्रीमिंग सेवा ने आज एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रतिभाशाली अभिनेताओं – के के मेनन और राशि खन्ना के किरदार का खुलासा किया गया हैं। मोशन पोस्टर पर उनकी मौजूदगी और फीयर्स लुक निश्चित रूप से दांव को बढ़ाते हैं और अभिनेताओं को जटिल किरदार निभाते देखना रोमांचक होगा, जो कहानी को भी दिलचस्प बनाता है।

फर्ज़ी के साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं और यह 10 फरवरी, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। राज एंड डीके द्वारा निर्मित यह अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एक तेज़-तर्रार और रोमांचक क्राइम थ्रिलर है जिसमें के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपने फैंस को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज फर्जी का टीजर आ गया है। शाहिद अपने एक्टिंग करियर में अब तक फिल्मों में ही नजर आए हैं, लेकिन अब जल्द ही वह ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। साल 2023 के पहले हफ्ते में इस सीरीज का टीजर आना फैंस के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

शाहिद के प्रशंसक लंबे समय से इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फर्जी में शाहिद बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। शो में वह एक पेंटर की  भूमिका में दिखेंगे। दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर इस वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे। फर्जी के टीजर को जारी करते हुए अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ”नया साल नया माल”। बता दें कि टीजर जारी होने के बाद इसे अब तक लाखों लोग पसंद कर चुके हैं। इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने  द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 बनाई थी।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...