27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

दूरदर्शन के सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी का रोल निभाने वाले समीर खाखर का निधन, आखिरी बार सुनील ग्रोवर के साथ Sunflower में किया था काम 

90 के दशक में दूरदर्शन के मशहूर टीवी धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के किरदार निभाने वाले समीर खाखर का निधन हो गया है। समीर खाखर ने धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। समीर खाखर ने कई टीवी सीरियल के साथ हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने ‘पुष्पक’, ‘शहंशाह’, ‘रखवाला’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 1996 में भारत छोड़ दिया था और अमेरिका जाकर रहने लगे थे।

समीर खाखर सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी से जंग हार गए। उनके बेटे ने गणेश खाखर ने कहा कि ‘उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुालाय तो उन्होंने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने को कहा। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी।’

बेटे ने बताया, ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया। ‘

वर्ष 1996 में ही उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर रहने लगे। समीर ने अमेरिका में जाकर अभिनय नहीं किया, बल्कि जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली। लेकिन, उनकी नौकरी वर्ष 2008 में छूट गई जब अमेरिका में मंदी आई और वहां भी उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा था।

समीर ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘नुक्कड़’ से ही की थी। उसके बाद उन्हें दूरदर्शन के ही धारावाहिक ‘सर्कस’ में चिंतामणि की भूमिका निभाते हुए देखा गया। डीडी मेट्रो के धारावाहिक ‘श्रीमान श्रीमती’ में भी समीर ने फिल्म निर्देशक टोटो की भूमिका निभाई। और, कुछ समय पहले उन्हें धारावाहिक ‘संजीवनी’ में भी गुड्डू माथुर की भूमिका निभाते हुए देखा गया। समीर कुछ साल पहले ‘हंसी तो फंसी’, ‘जय हो’, ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

More Stories

Latest article

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...