26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

Satish Kaushik: जिस फ़ार्म हॉउस पर राखी गयी थी पार्टी उसका मालिक विकास मालू आखिरकार आया सामने, पत्नी ने उस पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाया था 

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत आखिरकार किन परिस्तिथियों में हुई इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था की जिस फ़ार्म हॉउस पर सतीश कौशिक आखिरी बार गए थे वहां कई संदिग्ध दवाएं मिली हैं। अब इस केस में नया एंगल जुड़ गया है।  सतीश ने जिस फार्महाउस पर पार्टी की थी, उसके मालिक कुबेर ग्रूप के विकास मालू हैं। अब खुद विकास मालू की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सतीश की मौत में उनके पति का हाथ है। पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर पूरी बात बताई है।

सतीश मालू की पत्नी का दावा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ साल पहले उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन उनके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। इसी विवाद को लेकर उन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया है। पत्नी के आरोपों पर विकास मालू ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही फार्महाउस पर हुई पार्टी से सतीश कौशिक का डांस वीडियो साझा किया है।

विकास मालू ने अपनी पत्नी के आरोपों पर जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सतीश जी के साथ पिछले 30 साल से मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं और इस दुनिया को मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में कुछ मिनट भी नहीं लगे। इस जश्न के बाद जो जो ट्रैजिडी हुई, उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ट्रैजिडी कभी बताकर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है। मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगा कि वो सभी की भावनाओं की कद्र करें। सतीश जी को मैं हमेशा हर जश्न में याद करूंगा’।

सतीश कौशिक की 9 मार्च को दिल्ली स्थित पुष्पांजलि फार्महाउस पर मौत हो गई। 8 मार्च को अभिनेता मुंबई में होली की पार्टी करने के बाद दिल्ली में एक पार्टी में शामिल होने आए थे। वहीं एक्टर की मौत  के बाद पुलिस जांच कर रही है।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...