कुछ कुछ होता है फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी अंजलि की भूमिका निभाने वाली वो बच्ची तो याद होगी आप सबको। जिसने फिल्म में छोटी अंजली बनकर सबका दिल जीत लिया था। उस बाल कलाकार का नाम है सना सईद जो आज काफी बड़ी भी हो गयी और खूबसूरत भी। सना ने बॉलीवुड और टीवी में खूब काम किया और अपनी अलग पहचान भी बनाई है। अब सना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। सना के बॉयफ्रेंड ने अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रोपोज़ किया और सना ने हां भी कर दी। सना ने अपनी इस ख़ुशी को सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस से साझा किया है।
सना ने कैप्शन में दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर किया। इस खबर के बाद उनके दोस्त और साथी कलाकार भी बधाइयां दे रहे हैं। सना सईद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड साबा घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में अंगूठी भी दिखाई दे रही है। वीडियो में सना ने साबा के साथ लिप लॉक और हग करती हुई नजर आ रही हैं।
सना के मंगेतर एक साउंड डिज़ाइनर हैं और लॉस एंजिल्स में नौकरी करते हैं। सना ने पोस्ट के साथ दिल वाले इमोजी लगाकर एक कैप्शन भी लिखा है। इसके बाद केकेएचएच के साथी बाल कलाकार परजान दस्तूर, तनुज विरवानी, पुराने जमाने की स्टार रति अग्निहोत्री, कोरियोग्राफर और ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 के विजेता तुषार कालिया वगैरह ने सना को बधाई दी है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सना को करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी दिखाया गया था, जहां आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। लेकिन उन्हें ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में एक बाल कलाकार के तौर पर जो लोकप्रियता मिली थी, वह आज भी कायम है।