28 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

आज सुपुर्दे खाख होंगे दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही, सांस कि तकलीफ के बाद अस्पताल में कराए गए थे भर्ती- बॉलीवुड में शोक की लहर

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरोही सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे और वह पिछले एक साल से बिस्तर पर थे। उन्होंने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘इश्क’, ‘लगान’ और ‘चक दे! इंडिया’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। ख़बरों के मुताबिक आज उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा। उनके निधन कि खबर से बॉलीवुड में शोक कि लहर है।

जावेद खान अमरोही ने फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी जगत में भी खूब काम किया। 150 के आसपास फिल्मों में काम करने वाले एक्टर पीछे काफी समय से सांस से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।

उन्होंने अपने करियर में शाह रुख खान से लेकर आमिर खान और सलमान खान सहित कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया। जावेद खान ने आखिरी बार साल 2020 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ में काम किया था। जावेद खान अमरोही को ‘लगान‘ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। ‘लगान‘ में उनका डायलॉग ‘जीत गए हम‘ आज भी सभी को याद है। उनकी अन्य यादगार फिल्मों में ‘अंदाज अपना अपना‘,‘फिर हेरा फेरी‘ और चक दे इंडिया है। जावेद खान ने टीवी सीरियल ‘मिर्जा गालिब‘ में भी काम किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो उनके निधन की जानकारी उनके को-स्टार रहे अखिलेंद्र मिश्रा ने एक पोर्टल से कंफर्म की। रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद खान का पिछले काफी समय से सांताक्रूज के सूर्या नर्गिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर का निधन उनके दोनों फेफड़े फेल होने की वजह से हुआ। 60 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले जावेद खान अमरोही का अंतिम संस्कार ओशिवारा में किया जाएगा। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

 

More Stories

Latest article