महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले चुनाव में फिर मजबूती से सत्ता में भी आएगी. दरअसल कुछ समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहा है और उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने यह बात कही है.
राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Aaditya Thackeray) पर निशाना साधा और यह बताया कि उनकी सरकार सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी करेगी. शिंदे ने यह भी कहा कि विपक्ष को भ्रष्टाचार को लेकर उन पर निशाना साधने का पूरा अधिकार है.
पिछली सरकार ने लोकायुक्त अधिनियम नहीं बनाया जो उनकी सरकार ने बना कर दिखा दिया है और मुख्यमंत्री के कार्यालय को भी उसके दायरे में लेकर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हास्यास्पद है जो मुख्यमंत्री होने के बावजूद अपने घर से बाहर नहीं निकला.
चुनावी समीकरण की अगर बात की जाए तो शिंदे सरकार के लिए अगला चुनाव आसान नहीं होगा क्योंकि जनता के निर्णय के खिलाफ इस सरकार का गठन हुआ है और कहीं ना कहीं एंटी इनकंबेंसी भी अगले चुनाव में शिंदे सरकार के साथ होगी तो उसका उन्हें कितना नुकसान होता है वह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा लेकिन फिलहाल एकनाथ शिंदे ने यह दावा किया है कि उनकी सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है बल्कि अगले चुनाव में भी वह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले हैं.