मुंबई से सटे पालघर में भीषण हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार यह टक्कर कार और ट्रक के बीच पालघर जिले के कासा थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें हादसे के बाद पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Maharashtra | Three people died, and four critically injured in a collision between a car and a truck in Kasa Police Station area of Palghar district. Investigation underway. pic.twitter.com/gaSAFsl4m9
— ANI (@ANI) January 8, 2023
कासा पुलिस के अनुसार हादसे के बाद मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि हादसा कितना जोरदार था. क्योंकि ट्रक और कार की टक्कर के बाद देखा जा रहा है कार के पचखडे उड़ गए हैं.
ये हैं मृतकों के नाम
1.नरोत्तम राठौड़, उम्र 65 साल
2.केतन नरोत्तम राठौड़, उम्र 32 साल
3.आर्वी दीपेश राठौड़, उम्र एक साल
ये हुए घायल
1. दीपेश नरोत्तम राठौड़, उम्र 35 साल, वाहन चालक
2. तेजल दीपेश राठौड़, उम्र 32 साल
3. मधु नरोत्तम राठौड़, उम्र 58 साल
4. स्नेहल दीपेश राठौड़, उम्र ढाई साल।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नए साल के एक दिन पहले सड़क हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जहां एक कंटेनर ट्रक की टक्कर से दोपहिया वाहन पर मुंबई से शिरडी जा रहे एक दंपति की मौत हो गई। हालांकि उनकी तीन साल की बेटी बाल-बाल बच गई। मुंबई-नासिक राजमार्ग पर भिवंडी तालुका में हुई इस दुर्घटना में मनोज जोशी, उम्र 34 साल और उनकी पत्नी मानसी, उम्र 30 की मौत हो गई। मिली जानकारी में मुताबिक़ बताया कि मृतक मुंबई के भांडुप के रहने वाले थे।