26 C
Mumbai
Tuesday, March 28, 2023

Maharashtra : पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से हड़कंप, सामूहिक आत्महत्या के पीछे क्या आर्थिक तंगी बनी वजह ? तफ्तीश में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मचा गया है। प्रारम्भिक जाँच में सामूहिक आत्महत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले शवों को अपने कब्जे में लिए और फिर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना पुणे के मुंढवा इलाके के केशव नगर की है। मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार देर रात बताया कि दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) और बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए.

मामले की जाँच में जुटे पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था.’’ उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई.

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार आर्थिक नुकसान झेल रहा था। जिसकी वजह से परिवार में काफी तनाव था। इसी वजह से परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।

वैसे आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में तीन साल पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। पुणे स्थित भारती विद्यापीठ इलाके में दंपत्ति ने अपने दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली थी।

भारती विद्यापीठ पुलिस के मुताबिक दंपत्ति अतुल और जया ने साल 2013 में प्रेम विवाह किया था। उन दोनों के परिवार वाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिस वजह से दोनों दंपत्ति अपने बच्चों के साथ वाघजैनगर इलाके में रहने लगे थे। जहां दंपत्ति समेत दोनों बच्चों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी।

More Stories

Latest article