28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

एक बड़े अखबार से खासे नाराज़ है एक्टर रणदीप हुड्डा, ‘बिकिनी किलर’ शोभराज की जगह छाप दी है उनकी फोटो -कहा आप हमारा अपमान कर रहे हैं

दुनिया भर में मशहूर ‘बिकिनी किलर’ (Bikini Killer) यानी की चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) एक बार फिर चर्चा में है। नेपाल जेल में 19 साल से सजा काट रहे इस खूंखार सीरियल किलर को रिहा कर दिया गया है। चार्ल्स शोभराज 2003 से नेपाल की जेल में बंद था उस पर वहां दो लड़कियों के क़त्ल का आरोप था। जेल से निकलते ही उसे भारी सुरक्षा के बीच फ्रांस की फ्लाइट में बिठाकर रवाना कर दिया गया है। लेकिन चार्ल्स की रिहाई को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा बेहद नाराज़ हैं। वजह है देश के प्रतिष्ठित अख़बार ने असली चार्ल्स शोभराज की जगह रणदीप की तस्वीर छाप दी है।

वैसे चार्ल्स शोभराज की ज़िन्दगी ने कई लोगों को प्रभावित की है। उसकी ज़िन्दगी और उसके अपराध के तरीके पर सीरीज़ और फिल्में भी बन चुकी है। इनमे से ही एक फिल्म थी ‘बिकनी किलर’ जिसमे रणदीप हुड्डा ने चार्ल्स का किरदार निभाया था। रणदीप फिल्म में चार्ल्स के लीड रोल में नजर आए थे और इस रोल के लिए उनकी तारीफ भी हुई थी। शायद यही वजह रही हो की इस अखबार ने असली चार्ल्स की जगह रणदीप को ही सही मान लिया। ये खबर देखते ही रणदीप हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है।

‘मैं और चार्ल्स’ में चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक अखबार में शोभराज से संबंधित खबर में अपनी तस्वीर छपने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “यह तारीफ के रूप में बेइज़्ज़ती है…या @timesofindia आप वाकई ‘रियल’ और ‘रील’…शोभराज में कन्फ्यूज़ हो गए?” ‘बिकिनी किलर’ शोभराज को नेपाल की जेल से रिहा किया गया है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान जब रणदीप ने गहराई से शोभराज के बारे में जाना तो उन्होंने ये निर्णय लिया कि वे शोभराज से जरूर मिलेंगे। वे ऐसे रहस्यमयी शख्सियत से मिलने का मोह छोड़ नहीं सके और अपनी जिद पर अड़ गए। ये कोई आसान काम नहीं था। नेपाल की जेल में बंद इस सीरियल किलर से मिलने के लिए रणदीप को काफी पापड़ बेलने पड़े. मगर जब वे शोभराज से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वे और फिल्म के प्रोड्यूसर ने चार्ल्स से मुलाकात की तो दोनों काफी एक्साइटेड थे। बातचीत के दौरान चार्ल्स शोभराज ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि फिल्म की कास्टिंग बढ़िया है और ये एक क्वालिटी प्रोडक्ट है। उन्होंने रणदीप से कहा कि- ”मेरे पास और भी कहानिया हैं। तुम आकर मुझसे मिलो, उसपर साथ में काम करेंगे।” रणदीप ये बात सुनकर काफी खुश हुए और चार्ल्स की शख्सियत से प्रभावित भी हुए। इस दस मिनट की मुक्तसर सी मुलाकात में रणदीप इतने इंप्रेस हुए कि बाद में उन्होंने चार्ल्स शोभराज की रिहाई की मांग भी की थी।

More Stories

Latest article

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...