28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Man Vs Wild फेम Bear Grylls को दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा है समन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी कर चुके हैं शो 

दो साल पहले ‘Man Vs Wild’ के मेजबान बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ उत्तराखंड स्थित जिम कार्बेट के जंगलों में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ शो किया था। उस वक़्त शो खूब चर्चा में भी आया था। बेयर ग्रिल्स पहली बार भारत आये थे, लेकिन एक बार फिर उन्हें भारत आना पड़ सकता है। बेयर ग्रिल्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट ने समन जारी किया है। बियर ग्रिल्स पर एक इंडियन स्क्रिप्टराइटर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्क्रिप्टराइटर अरमान शंकर शर्मा ने याचिका गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स के खिलाफ दायर की है।

अरमान शंकर ने अपनी याचिका में बेयर ग्रिल्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। बेयर ग्रिल्स के गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स पर ये आरोप लगे हैं। इस पूरे केस की सुनवाई जस्टिस अमित बंसल ने संभाली। ये दलील दी गई कि इस कार्यक्रम का प्रसारण 10 सालो से हो रहा था। कोर्ट ने शर्मा के वकील संजीव आनंद से पूछा कि आप 10 साल बाद जाग गए?

ऐसे में संजीव आनंद ने तहरीर दी कि इस शो का प्रसारण पहले भारत में नही किया गया था। ऐसे में शो के आगे के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगनी चाहिए। इस पर बेयर ग्रिल्स के वकील ने मध्यस्थता का भी सुझाव दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बेयर ग्रिल्स सहित NBC यूनिवर्सल इंक के उाध्यक्ष टॉम शेली, वॉर्नर ब्रदर्स, नेट जियो इंडिया, हॉटस्टार और वॉल्ट डिज्नी को समन जारी किया।

ऐसे में मामले की अगल सुनवाई फरवरी तक टाल दी गई है। 22 फरवरी 2023 को अगली सुनवाई होगी। अऱमान शंकर का कहना है कि 2009 में उन्होंने आखिरी दम तक-टिल द लास् ब्रेथ के बारे में सोछा था जो कॉपीराइट एक्ट के तहत संरक्षित है।इसमें 20 लोगों को जंगल ले जाकर 7-8 एपिसोड का एक रिएलिटी टीवी शो तैयार किया जाएगा।10 जनवरी 2011 को इस मूल शो को कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर किया गया था।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...