25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री की बहन मधु मारकंडे की संदिग्ध हालत में मिली, चेहरे और गले पर चोट के निशान- परिवार ने हत्या का जताया शक 

मराठी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे की बहन अब इस दुनिया में नहीं रहीं. एक्ट्रेस की बहन मधु मारकंडे का शव पिंपरी चिंचवाड़ वाकड़ से मिला है. परिवार को ये मामला हत्या का लगता है जिसके बाद मामला दर्ज करा दिया गया है. परिवार की शिकायत के आधार पर पुणे की पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूसरी तरफ अपनी बहन की संदेहास्पद मौत से भाग्यश्री मोटे अपनी बहन की मौत से गहरे सदमे में हैं. एक्ट्रेस की बहन का शव संदिग्ध हालत में मिला है. भाग्यश्री की बहन के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक्ट्रेस की बहन की ये हालत किसने की और क्यों?

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मधु मारकंडे मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे की बहन हैं. बताया जा रहा है कि मधु अपनी सहेली के साथ वाकड़ इलाके में केक बनाने का कारोबार चलाती थीं. रविवार को मधु अपनी सहेली के साथ किराए का कमरा देखने गई थीं. कमरे को देखने के बाद मधु को अचानक चक्कर आया और उसने दांत भींच लिए. उसे उसके दोस्त ने तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. वहां मधु का इलाज नहीं हो सका और उसे नगर निगम के यशवंतराव चव्हान मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद मधु को मृत घोषित कर दिया गया.

मधु के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में मधु की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. परिवार वालों को शक है कि उसकी हत्या की गई है. वाकड़ पुलिस ने इस संबंध में अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyaashreee Mote (@bhagyashreemote)

एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे ने अपनी बहन संग तस्वीर शेयर करके उन्हें याद किया है. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी बहन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आप मेरे लिए क्या थीं, मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरी मां, बहन, दोस्त, मेरा कॉन्फिडेंट. एक्ट्रेस ने आगे लिखा- आप मेरी दुनिया थीं. आपके बिना मैं पूरी तरह से खो चुकी हूं. आपके बिना इस जिंदगी का मैं क्या करूं? मौत एक दिन आनी ही है, लेकिन मैं आपको जाने नहीं दे सकती. भाग्यश्री अपनी बहन की मौत से बुरी तरह टूट गई हैं. फैंस उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत और हौसले से रहने की सलाह दे रहे हैं.

 

 

More Stories

Latest article