26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

 Mirzapur फेम वाले ‘ पशुराम गुप्ता’शाहनवाज़ प्रधान का हार्ट अटैक से निधन, एक फंक्शन के दौरान हुआ सीने में दर्द और…

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे अपनी अदाकारी से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान ने 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।  शाहनवाज प्रधान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उनके सीने में तब दर्द शुरू हुआ जब वो किसी फंक्शन में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहीँ उनको बेचैनी शुरू हुई और तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाय गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। शाहनवाज प्रधान ने OTT प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरिज ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भैया’ यानी की (अली फजल) के ससुर का  किरदार निभाया था। उनके निधन से उनके चाहने वाले काफी दुखी है। सोशल मीडिया पर उनके को-स्टार और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।

ख़बरों के मुताबिक मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने हाल ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी किया था। एक कार्यक्रम के दौरान उनको हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका। इस बारे में लगान एक्टर यशपाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया।  उन्होंने एक्टर की तसवीर लगाकर कैप्शन में लिखा, आज मुम्बई में ये प्रोग्राम अटेंड किया …बड़ा अच्छा चल रहा था सब … सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को कुछ अटैक आया।

यशपाल शर्मा आगे लिखते है, सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नज़दीक था ले जाया गया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए। ये है हमारी ज़िंदगी का कड़वा सत्य …। इंसान किन घमण्डों में जीता है और जीवन क्या है। ख़ैर प्रोग्राम ठीक से ख़त्म हुआ पर एक जीवन चला गया। इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया। कुछ ख़ाली ख़ाली सा लग रहा है।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashpal Sharma (@iyashpalsharma)

शाहनवाज प्रधान ने मिर्जापुर, द फैमिली मैन, रईस, खुदा हाफिज में काम किया था। वेब सीरीज मिर्जापुर में वो स्वीटी और गोलू के पिता के रोल में दिखे थे। एक्टर राजेश तैलंग ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!! आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा। क्या गजब के जहीन इंसान और इतने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुव्दर वक्त गुजरा आपके साख, यकीन नहीं हो रहा। ”

बता दें कि शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर, 1963 को उड़ीसा में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। 7 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ रायपुर आ गए और 7वीं कक्षा में उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था और तभी उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में बढ़ी। कॉलेज के बाद उन्होंने लोकल ड्रामा ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और प्ले करने लगे थे।

More Stories

Latest article

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...