25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, बहरूपिया रॉ एजेंट बनकर दुश्मन देश को सबक सिखाएंगे

सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदाकारा रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रोड्यूसर ने फिल्म का रिलीज़ डेट सामने आ गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में दिखाई देने वाली है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

फर्स्ट लुक के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, रश्मिका पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। सिद्धार्थ ने ‘मिशन मजनू’ का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, “एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी। मिशन मजनू केवल नेटफ्लिक्स पर, 20 जनवरी।” फिल्म के पोस्टर में सिद्धार्थ एक अलग लुक में नज़र आ रहे है। पोस्टर में सिद्धार्थ ऑल-ब्राउन आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

फिल्म 1970 की पुष्ठभूमि पर आधारित सच्ची घटनाओं से प्रेरित और पाकिस्तान में भारत के सबसे सहासी मिशन की कहानी है, जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।

मल्होत्रा (36) फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, जो मिशन की अगुवाई करते हैं। परवेज शेख, असीम अरोड़ा और सुमित बठेजा ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची करेंगे। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता मिलकर करेंगे।

More Stories

Latest article