28 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नइयो लगदा’ रिलीज, फैंस बोले मज़ा नहीं आया 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी कर ली है। सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और बताया था कि फिल्म का रैप हो गया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के दौरान सलमान खान की फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था। अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है।

सलमान ने खुद अपनी फिल्म के गाना ‘नइयो लगदा’ (Naiyo Lagda) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज़ किया है। फिल्म का ये गाना रोमांटिक सॉन्ग है। जो वैलेंटाइन वीक को दिमाग में रखकर रिलीज़ किया गया है। इस गाने का टीजर देखने के बाद फैंस इस गाने का लुफ्त उठाने के लिए बेहद उत्साहित थे। इस गाने में सलमान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जो एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

‘नइयो लगदा’ गाने को कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज से सजाया है और शब्बीर अहमद ने गाने के लिरिक्स को लिखा है जबकि हिमेश रेशमिया ने गाने को कंपोज किया है। इस गाने को अब तक 42 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। लोगों को ये रोमांटिक सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा कर अपने फैंस को जानकारी दी है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग खत्म हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक एक्शन-कॉमेडी है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

More Stories

Latest article