26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया का बड़ा आरोप, मुझे और मेरे बच्चों को एक हॉल में बंद रखा गया है- 7 दिन से खाना नहीं दिया टॉयलेट जाने कि अनुमति नहीं 

बॉलीवुड अभिनेता नवाजद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) एक कानूनी पचड़े में फंस गई थीं।  अभिनेता की पत्नी पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगा था। फिर आलिया अपने पति नवाज़ से भी अलग होकर घर छोड़कर चली गयीं थी। एक दिन अचानक जब वो घर पहुंची तो उनका उनकी सास से अनबन हो गया। जिसके बाद नवाज़ की माँ ने बहु के ही खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करा दिया था। अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है, “नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी मुवक्किल को घर से बाहर निकालने के लिए हर संभव कदम उठाया।” उन्होंने कहा, “पिछले 7 दिनों में इन Nawazuddin Siddiqui, Aaliya Siddiqui लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि मेरी मुवक्किल को भोजन, बिस्तर ना दिया जाए और ना नहाने दिया जाए।”

वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, “नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की। पहले उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तारी की धमकी दी। और अब उनपर जुल्म ढा रहे हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

सोने के लिए नहीं दिया बिस्तर
वकील रिजवान ने आगे कहा, “नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सात दिनों से मेरी क्लाइंट को खाना तक नहीं दिया है। वह उन्हें सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दे रहे हैं और न ही नहाने के लिए बाथरूम दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मेरी क्लाइंट के रूम में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया है। उनके कमरे के बाहर 24 घंटे बॉर्डीगार्ड तैनात रहते हैं।”

नवाज के खिलाफ दर्ज कराएंगे मामला
वकील ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इन सबके अलावा, उन्होंने यह तक सुनिश्चित करने की कोशिश की  थी कि मैं उनसे नहीं मिल पाऊं। लेकिन, मैंने और मेरी टीम ने जैसे-तैसे उनके साइन ले लिए हैं। अब हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।” बता दें, आलिया फिलहाल नवाजुद्दीन के अंधेरी स्थित घर में ही रह रही हैं।

More Stories

Latest article

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...