25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

नवाज़ुद्दीन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा हमारे झगडे में बच्चों का न घसीटें, वो स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें स्कूल भेजें- दुबई में पढ़ते हैं दोनों बच्चे 

बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। मामला अदालत तक जा पहुंचा है। दोनों एक दूसरे पर लगातर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने लगतार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पूरे विवाद से जुड़ा वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन सबके बीच अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ी है।

पत्नी आलिया व घरेलू सहायिका द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा है, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता…लेकिन इसका मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर पड़ रहा है।” उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं। वे एक महीने से मुंबई में हैं…बस यही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) द्वारा लगाए आरोपों पर ने एक्टर नवाजुद्दीन ज़्यादा कुछ नहीं लेकिन इतना ज़रूर कहा है की सब प्लैनिंग के हिसाब से चल रहा है। इससे पहले उनकी पत्नी ने नवाज़ पर आरोप लगाया था कि उनको घर में कैद रखा जाता है। उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं अब इंस्टैंट बॉलीवुड द्वारा किए गए सवाल पर नवाजुद्दीन ने कहा है कि- देखिए मैं इन सब चीजों के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता हूं। हां इस बीच में मेरे बच्चों की स्कूलिंग पर असर पड़ रहा है। मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और वो यहां एक महीने से हैं। मेरी बस यही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल जाएं। बस और मैं कुछ कहना नहीं चाहता।

More Stories

Latest article