26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

विवाद के बीच Nawazuddin Siddiqui के भाइयों के नाम कर गए सारी संपत्ति, पत्नी और छोटे भाई ने लगाए थे गंभीर आरोप 

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काफी लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच मनमुटाव चल रहा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का रिश्ता तलाक तक पर पहुंच गया है । आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिसमें वह नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आती हैं। आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप तक का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कर दिया है। इसी बीच अब एक्टर के भाई शम्स सिद्दीकी तक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन सब विवादों के बीच नवाज़ अचानक गांव पहुंचे और उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति का बटवारा कर दिया है । इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति अपने भाई के नाम कर गए हैं।

दरअसल सहारनपुर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी करोड़ों रुपए कीमत की पुश्तैनी संपत्ति भाइयों के नाम कर दी। अब उन्होंने सारे कयासों को एक ही झटके में खत्म कर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीधे सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। यहां पहले से तैयार दस्तावेजों पर उन्होंने हस्ताक्षर किए। कुछ ही देर की कार्यवाही के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सब रजिस्ट्रार समेत स्टाफ व अधिवक्ताओं ने सेल्फी ली। सब रजिस्ट्रार से कुछ मिनट की वार्ता के बाद अभिनेता बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने अधिवक्ता भाई अलमासुद्दीन के नाम की है। इस संपत्ति के संबंध में सारे अधिकार उन्होंने अपने भाई को दे दिए है। दूसरे दस्तावेज में उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति की वसीयत भी की है। वसीयत के अनुसार वे जब तक जीवित है। अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति पर उनका अधिकार रहेगा। उनके बाद उनके हिस्से की संपत्ति अलमासुद्दीन सिद्दीकी, माजुद्दीन सिद्दीकी व मिनहाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम हो जाएगी।

कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद जब सब रजिस्ट्रार पंकज जैन ने उनसे वसीयत लिखने का कारण पूछा तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि रोजाना हो रहे झगड़ो व पारिवारिक विवाद में उनका नाम जोड़ा जा रहा है। वह इससे छुटकारा पाना चाहते है। उन्होंने विवादों से अपने को दूर रखने के लिए अपना हिस्सा अपने भाइयों के नाम करने की बात कही। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से भी विवाद चल रहा है।

More Stories

Latest article

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...