27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

मीना कुमारी की फिल्म ‘पाकीज़ा’ का पाकिस्तान में बन रहा है रीमेक, ये खूबसूरत एक्ट्रेस निभाएंगी ‘नरगिस’ का किरदार

बॉलीवुड में ट्रेजडी क्वीन के नाम से फेमस रही मीना कुमारी को कौन नहीं जानता। मीना कुमारी को इसलिए ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था क्योकि उन्होंने असल जिंदगी में तो दर्द झेले ही साथ ही उन्हें पर्दे पर भी ऐसे किरदार निभाने का मौका मिला जिनके भीतर गम का सागर था। मीना जब एक्टिंग करती थीं तो ऐसा लगता था मानो वह अपने दिल में छिपे दर्द को चेहरे और आंखों से बयां कर रहीं हो। ऐसी ही उनकी एक फिल्म थी पाकीज़ा। जिसका अब पाकिस्तान में रीमेक बनने जा रहा है।

फिल्म ‘पाकीजा’ की स्क्रिप्ट मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म में मीना कुमारी के अलावा अशोक कुमार, नादिरा और राज कुमार भी लीड रोल में थे।

ख़बरों की मानें तो ‘पाकीज़ा’ में दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी द्वारा निभाए गए रोल के लिए पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा जी को चुना गया है। इस फिल्म को लेकर मीरा ने कहा कि वे (मेकर्स) इस फिल्म पर पिछले 13 साल से काम कर रहे थे और अब भी इसकी कास्टिंग चल रही है।

मीरा जी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, ‘मैं बिल्कुल ‘पाकीजा’ में काम करने जा रही हूं। पिछले 13 सालों से इस फिल्म पर काम चल रहा है और अब आखिरकार मार्च में हम इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।’ मीरा ने आगे बताया कि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को अभी फाइनल किया जाना बाकी है। दूसरी ओर इसे अमेरिकी प्रोडक्शन हाउस रेड लिपस्टिक द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि फिल्म में माहिरा खान को मीना कुमारी वाले रोल में देखा जा सकता है।

 

 

 

More Stories

Latest article

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...