बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने में लोगों को शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की सिजलिंग केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि गाने में दीपिका के आउटफिट कलर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है।
Besharam Rang गाने पर हिंदु महासभा ने भी आपत्ति जताई है। वहीं फिल्म के सीन्स को बार-बार एडिट करने की मांग की जा रही है। ऐसे में लोगों ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इन सबके बीच इस गाने के साथ अब एक और विवाद भी जुड़ गया है। पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को अपने पुराने गाने की तरह बताया है।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी सिंगर ने अपने वीडियो में किसी भी गाने का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन जिन लोगों ने उनकी वीडियो को देखा और सुना है, उनका कहना है कि सिंगर का इशारा शाहरुख की फिल्म पठान के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ की तरफ है। पाकिस्तानी सिंगर की इस वीडियो पर लोग कमेंट्स करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख ‘पठान’ के जरिए एक लंबे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण को जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख की यह बहुप्रतिक्षित फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।