मुंबई में सांताक्रूज स्थित एक लग्जरी होटल के बाहर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के मामले में हिरासत में ली गई आरोपी सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने की आरोपी सपना गिल(Sapna Gill) को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिल को ओशिवारा पुलिस ने अंधेरी कोर्ट (Andheri Court)में पेश किया था। इससे पहले ओशिवारा पुलिस (Oshiwara Police)ने गिल और सात अन्य लोगों को कथित रूप से क्रिकेटर की कार को नुकसान पहुंचाकर डराने-धमकाने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस हिरासत में भेजी गई सपना गिल
बता दि कि भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उनकी कार पर मुंबई के सांताक्रूज (santa cruz) इलाके में एक होटल के बाहर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (social media influencer)सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर के साथ बहस हुई। यह पूरा विवाद सेल्फी को लेकर हुआ।
View this post on Instagram
पृथ्वी शॉ की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमे से दो की पहचान शोभित ठाकुर और सपना गिल के रूप में हुई थी। पुलिस ने सपना को गिरफ्तार कर लिया है। ओशिवारा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सपना गिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यू-ट्यूबर हैं सपना पर मुंबई में पृथ्वी शॉ द्वारा दूसरी बार सेल्फी लेने के लिए हामी नहीं भरने पर उन पर हमला करने और उनकी गाड़ी तोड़ने का आरोप है।