28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

राखी सावंत ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद किया बड़ा खुलासा, जिस दिन माँ मरी उस रोज़ भी मेरी पिटाई की शेयर कीं चोट के निशान की तस्वीरें

राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया है। राखी ने अपने गले और चेहरे पर चोट के निशान की तस्वीरें भी शेयर की हैं। राखी के भाई राकेश सावंत ने बताया, “आदिल ने कहा ‘ये हमारा निजी मसला है’, आदिल ने राखी के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया है।” राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को अपनी हिरासत में ले लिया है।

मुंबई पुलिस ने आदिल को राखी द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के बाद अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राखी सावंत ने मंगलवार को अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। राखी ने मीडिया के सामने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुबह आदिल उनके घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। राखी का कहना है कि आदिल ने उनके पैसे ले लिए और धोखाधड़ी की। उन्होंने मीडिया में कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें उन्होंने अपने चोट के निशान दिखाए। दूसरी तरफ राखी के भाई राकेश सावंत ने कहा कि जिस दिन उनकी मां जया सावंत की मौत हुई उस दिन आदिल ने उनकी बहन को पीटा।

आदिल को हिरासत में लिए जाने के बाद राखी ने कहा, ‘जांच चल रही है। उसका फोन पुलिस के पास है। उसका बयान लिया जा रहा है। मुझे आदिल अंदर कह रहा है कि मेरे साथ पैचअप कर ले। हाथ-पैर जोड़ रहा है लेकिन मैं माफ नहीं करूंगी।‘ एक अन्य वीडियो में राखी के भाई ने कहा, ‘जिस दिन मम्मी की डेथ हुई उस दिन उसने (आदिल) राखी को बहुत मारा। हम राखी को कूपर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया। उसके शरीर में जितने दाग थे आप देखकर हैरान रह जाएंगे। हमने तो उसी दिन विरोध किया जिस दिन उसने राखी पर हाथ उठाया था। ये पर्सनल मामला नहीं है कि आप घर की बेटी पर हाथ उठाओ।‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


राखी ने कहा कि वो और आदिल बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे। राखी आगे कहती हैं, ‘मैं आधी मरी हुई जिंदा लाश। उसने मुझे इतना मारा, धक्का मारा। 28 तारीख को मारा, फिर 30 तारीख को मारा, 31 तारीख को भी मारा। उस लड़की के प्यार में आदिल बिल्कुल पागल हो गया है। मुझे इतना मारा, अपनी बीवी को मारा। फिर मैंने कूपर अस्पताल में दिखाया। मैंने आपको सबूत दिखाया है।‘

राखी ने बताया कि आदिल उनसे समझौता करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए कह रहे हैं। वो मुझसे कह रहे हैं कि मैं तुम्हें कभी दुख नहीं दूंगा लेकिन मुझे अब उस पर भरोसा नहीं है। तुमने इतना मारा मुझे। मेरा सारा पैसा ले लिया। वो मना कर रहा है कि पैसा नहीं लिया।‘ राखी ने बताया कि आदिल ने 1.5 करोड़ का घपला किया है। साथ ही राखी-आदिल के प्रोडक्शन हाउस में 10 लाख की हेर-फेर की है।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...