27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए रणबीर कपूर ने अब तक नहीं ली अपनी फीस: निर्देशक लव रंजन ने पहली बार खोला राज़ 

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की साथ में आई पहली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अच्छा कलेक्शन करती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन बीत चुके हैं और इतने कम दिनों में लव रंजन द्वारा निर्देशित यह मूवी थिएटर में ठीकठाक संख्या में दर्शकों को लाने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने अभी तक कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ से भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में अब भी पीछे है। इस बीच फिल्म के निर्देशक ने अपने एक्टर रणबीर कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। निर्देशक लव रंजन ने बताया है कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए अभिनेता रणबीर कपूर ने अब तक फीस नहीं ली है। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा, “ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब आपको किसी दूसरे इंसान को बताना पड़ता है कि आप ज़रूरतमंद हैं।” बकौल लव, पिछले 4 वर्षों में रणबीर ने उन्हें निराश नहीं किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

एक मीडिया को दिए इंटरवियु में रणबीर कपूर ने कहा है, “मुझे पता है लव रंजन ने पूरी ईमानदारी से ये फिल्म बनाई है। उन्होंने इस फिल्म में अपना सबकुछ लगा दिया और मैं इस बात का काफी सम्मान करता हूं। मैंने सुना है कि मेरे दादाजी जब फिल्में बनाते थे तो हमारा घर गिरवी रख दिया जाता था। यहां तक कि मेरी दादी के गहने भी गिरवी रख दिए जाते थे।”

“ एक फिल्म के लिए इतना कुछ करना पागलपन है लेकिन मैं इसका सम्मान भी करता हूं। मुझे लगा कि अब इस फिल्म (‘तू झूठी मैं मक्कार’) में मजा आएगा क्योंकि किसी ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है।”

दूसरी तरफ फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने छठे दिन 6.05 करोड़ का बिजनेस किया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘#TuJhoothiMainMakkaar ने सोमवार को छठे दिन को डिसेंट कमाई की…नेशनल चेन्स पर फिल्म लीड कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बुधवार को 15.73 करोड़, गुरुवार 10.34 करोड़, शुक्रवार को 10.52 करोड़, शनिवार को 16.57 करोड़, रविवार को 17.08 करोड़ और सोमवार को 6.05 करोड़ हो गई। कुल कमाई 76.29 करोड़।’ यह केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस के नंबर्स हैं।

More Stories

Latest article

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...