27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

इंदौर में एमसी स्टैन के कार्यक्रम में बजरंग दाल के लोगों ने की पिटाई ? विरोध देखकर शो करना पड़ा रद्द, सामने आया वीडियो 

इस साल के बिग बॉस पर एमसी स्टैन ने सबको चौंकाते हुए ‘बिग बॉस 16’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमसी स्टैन की जीत से जहां उनके फैंस खुश हैं, वहीं कुछ हैरान भी हैं। हालांकि, उनके फैंस को भरोसा था कि वो ट्रॉफी जीतेंगे। एमसी स्टैन की जिंदगी का सफर बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायी रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने जमीन से आसमान का सफर तय किया है। बिग बॉस 16 के इस दमदार विनर की कुछ खास बातें, जो कम लोग ही जानते होंगे। आज वो देश के जाने माने रैपर हैं और उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोविंग भी है। इस बीच मशहूर रैपर और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

ख़बरों की मानें तो अभी हाल में रैपर एमसी स्टैन इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। कहा जा रहा है की कुछ लोग स्टैज पर पहुंचर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले ये लोग बजरंग दल के सदस्य थे। इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो बजरंग दल के लोगों ने स्टैज पर पहुंचकर ना केवल रैपर को धमकी दी, बल्कि उनके साथ मार-पिटाई भी की। हालाँकि अभी तक इस पूरे मामले पर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते 17 मार्च को रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था। इस मौके पर हजारों की भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए पहुंची थीं। तभी खुद को बजरंग दल का सदस्य बताने वाले वालों ने जमकर हंगामा किया। कहा गया कि बजरंग दल, एमसी स्टैन के गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के खिलाफ है। इसके साथ ही आरोप है कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं जिससे यूथ पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसी कड़ी में कुछ लोगों ने स्टेज पर पहुंचकर रैपर के साथ हाथापाई करने की कोशिश की।

एमसी स्टैन (MC Stan) के फैंस ट्विटर पर उनका सपोर्ट कर रहे हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कि बजरंग दल के आदमी स्टेज तक कैसे आ गए। किसी सिक्योरिटी ने उन्हें रोका क्यों नहीं। कई लोग कह रहे हैं कि इंडिया में आर्टिस्ट की कोई इज्जत नहीं है। कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें बजरंग दल के सदस्य धमकी देते दिख रहे हैं।

More Stories

Latest article

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...