ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कन्नड़ फिल्म कांतारा को लेकर खबर है कि थिएटर्स और ओटीटी के बाद अब ‘कांतारा’ टीवी पर दस्तक देने जा रही है. 16 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. तो चलिए आपको बताते हैं जानिए कब और किस चैनल पर होगा इसका प्रीमियर.
कांतारा का प्रसारण 19 मार्च को रात 8 बजे सोनी मैक्स चैनल पर होगा. सोनी मैक्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी शेयर की गई है. जहां आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि कांतारा की ज़बर्दस्त सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें ‘कांतारा’ से पहले की कहानी को बयां किया जाएगा. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ ने कुछ समय पहले ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ‘कांतारा 2’ की कहानी सीक्वल नहीं होगी, बल्कि प्रीक्वल होगी और दूसरे पार्ट की कहानी में पहले की अपेक्षा ज्यादा गहराई होगी.