तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को गोवा में न्यू ईयर एक साथ सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। न्यू ईयर की शाम को कथित तौर पर दोनों एक दूसरे को Kiss करते हुए नजर आए थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब एक बार फिर तमन्ना और विजय का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को भी दोनों के फैंस खूब प्यार दे रहे। तमन्ना और विजय का ये वीडियो एक अवार्ड सेरिमनी के बाद का है। जहाँ दोनों ही एक्टर पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दोनों आये तो अलग अलग थे लेकिन निकले साथ थे।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ऐले अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान मिले हैं।इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टेट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टाइलिश ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट में तमन्ना भाटिया बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विजय वर्मा फंकी लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपना फोटोशूट करा रही हैं, तभी पीछे से विजय वर्मा उनको कुछ बोलते हुए गुजरते हैं।
View this post on Instagram
इसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बाद में इन दोनों को एक जगह बैठकर भी फोटोशूट कराते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसे में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इस लेटेस्ट वीडियो ने इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर को और हवा दे दी है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा लस्ट स्टोरी 2 में साथ नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए। तमन्ना भाटिया ने अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। विजय वर्मा को हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में देखा गया था। इस फिल्म में वे आलिया के पति की भूमिका में थे। ‘डार्लिंग्स’ के अलावा विजय ने शी, गली ब्वॉय, मिर्जापुर, हुडदंग जैसी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं।