बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Bollywood Actor Salman Khan) की शादी को लेकर फैंस काफ़ी एक्साइटेड नज़र आते है। हालाँकि भाईजान शादी कब करेंगे और करेंगे या फिर नहीं ये सवाल फैंस के लिए किसी मिस्ट्री से कम नहीं है। कई मौक़ों पर सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल भी पूछे जाते रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सलमान खान कभी शादी करना ही नहीं चाहते थे। सलमान खान का दिल कई लड़कियों पर आया, मगर बात बन नहीं पाई।
तो वहीं अब सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी शादी को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही सलमान खान ये कहते हुए भी नज़र आ रहे हैं कि वे शादी की बात करने लड़की के घर गए थे।
दरअसल 1990 के दशक के उनके एक पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप सामने आई है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा था। उनके पिता ने मना कर दिया था। वैसे आपको बता दें कि चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी।
This salman khan ❤❤ pic.twitter.com/GQP4fffpRu
— Arshi Siddiqui (@Arshi_E_Sid) March 10, 2023
एक यूज़र ने ट्विटर पर सलमान के एक पुराने इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। जिसमें उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि “जूही बहुत प्यारी है। प्यारी लड़की है। मैंने उसके पिता से पूछा कि क्या वह उसे मुझसे शादी करने देंगे।” इसपर सलमान से पूछा गया, “आपने उनसे पूछा? उन्होंने क्या कहा?” जिसके जवाब में सलमान कहते हैं, “नहीं।” वहीं जब सलमान से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं है।”
फैंस ने ट्विटर पर वीडियो क्लिप पर कमेंट की और हैरानी जताई कि वह जिस लड़की के बारे में बात कर रहा है वह कौन है? एक ट्विटर यूजर ने कहा, “हार्टब्रेक मोमेंट” जबकि एक यूज़र अन्य ने कहा, “..और उसके बाद उन्होंने किसी से शादी नहीं की। इतना आज्ञाकारी बच्चा।”
आपको बता दें कि जूही और सलमान ने केवल अनिल कपूर और गोविंदा के साथ कॉमेडी दीवाना मस्ताना (1997) में साथ काम किया। डेविड धवन की फिल्म में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस था।