26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

रश्मिका मंदाना के बाद Samantha Ruth Prabhuने क्यों खरीदा मुंबई में फ्लैट? तो क्या पूरी तरह बॉलीवुड में शिफ्ट होने की है तैयारी 

साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) का नाम टॉप लिस्ट में शामिल होता है। यूं तो सामंथा रुथ प्रभु किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन बीते दिनों से रुसो ब्रदर्स की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की इंडियन इंस्टॉलमेंट को लेकर एक्ट्रेस का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ‘सिटाडेल’ के इंडियन रीमेक का हिस्सा हैं और इस सीरीज में सामंथा की एंट्री की ऑफिशियल जानकारी दे दी गई है। इन सबके बीच सामंथा से जुडी एक और बड़ी खबर भी सामने आयी है। खबर है की सामंथा ने मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं।

जानकारी के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु ने 3 बीएचके फ्लैट खरीदा है, जो सी फेसिंग हैं। सामंथा रुथ प्रभु के इस नए फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सामंथा रुथ प्रभु के नए फ्लैट की कोई भी तस्वीर तो आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन इसे काफी लैविश बताया जा रहा है। वहीं फैन्स भी इस न्यूज के सामने आने से काफी खुश हैं और उनका मानना है कि अब सामंथा मुंबई में भी अधिक वक्त बिता सकेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

इन दिनों सामंथा, राज एंड डीके की सीरीज सिटाडेल में काम कर रही हैं। इसका आधिकारिक ऐलान हाल ही में हुआ था। इस सीरीज को लेकर सामंथा को काफी वक्त मुंबई में बिताना पड़ रहा है, ऐसे में बार बार दूसरे शहर से यहां आना उनके लिए मुश्किल होता था। यहीं वजह है कि उन्होंने फ्लैट खरीद लिया है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सामंथा अब बॉलीवुड में ज्यादा एक्टिव होना चाहती हैं और इसलिए यहां पर उन्होंने एक आशियाना ले लिया है।

बॉलीवुड में व्यस्त है सामंथा !

बीते महीने में एक्टर वरुण धवन को लेकर वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही अब ‘सिटाडेल’ की शूटिंग का हिस्सा साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) भी बन गई है। मालूम हो कि ये सीरीज एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज बताई जा रही है। सामंथा से पहले एक्टर वरुण धवन का ‘सिटाडेल’ (Citadel) वेब सीरीज से फर्स्ट लुक पहले ही शेयर किया जा चुका है।

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...