दक्षिण भारत की ब्यूटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस से जूझ रहीं थीं। धीरे धीरे समांथा रुथ प्रभु इलाज के सुधार आ रहा है जिसे लेकर वो अपने फैंस को अपडेट करती रहतीं हैं। अपने इलाज के बीच सामंथा का एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस तमिलनाडु स्थित पलनी मुरुगन मंदिर पहुंचीं थीं। उन्होंने मंदिर की करीब 600 सीढ़ियां चढ़ीं और हर सीढ़ी पर कपूर जलाया जिसकी तस्वीरें-वीडियो सामने आए हैं। गौरतलब है, मायोसाइटिस में कमज़ोरी व दर्द महसूस होता है, मरीज़ चलते समय बहुत गिरता है और चलने/खड़े होने के बाद थकान महसूस करता है।
सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जिसमें वह हर सीढ़ी पर कपूर जलाते हुए नजर आ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने तमिलनाडु के मंदिर में माथा टेकते हुए 13 फरवरी को अपनी आने वाली फिल्म के लिए मन्नत मांगी है। सामंथा रुथ प्रभु सीधे सादे लिबास में सफेद अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान लग्जीरियस ब्रैंड लुई विटॉन का मफलर पहना हुआ था।
600 सीढ़ियों पर कपूर जलाते हुए उनकी यह तस्वीरें हर जगह वायरल होती नजर आ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने राज और डीके की वेब सीरीज की शूटिंग पिछले महीने से ही शुरू की है। वायरल हो रही तस्वीरों में सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म जानू के डायरेक्टर प्रेम कुमार भी नजर आए। अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने इस दौरान मास्क भी लगाया हुआ था।
Actress @Samanthaprabhu2 Pics from Pazhani Murugan Temple ❤️🙏#Shaakuntalam !! #Samantha#SamanthaRuthPrabhu𓃵 #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/lWQzX5iAl9
— 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐒𝐀𝐌𝐀𝐍𝐓𝐇𝐀 (@TN_SamanthaFans) February 13, 2023
सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु हिम्मत जुटाए हुए अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रही है और साथ ही साथ उनकी इस बीमारी का ट्रीटमेंट भी चल रहा है। पति नागा चैतन्य से तलाक और मायोसाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए समांथा अपनी जिंदगी को वापस से ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं। सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।