26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

सेहत में सुधार होते ही समांथा रुथ प्रभु ने चढ़ी तमिलनाडु के मंदिर की 600 चीढ़ियां, सामने आईं तस्वीरें

दक्षिण भारत की ब्यूटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस से जूझ रहीं थीं। धीरे धीरे समांथा रुथ प्रभु इलाज के सुधार आ रहा है जिसे लेकर वो अपने फैंस को अपडेट करती रहतीं हैं। अपने इलाज के बीच सामंथा का एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस तमिलनाडु स्थित पलनी मुरुगन मंदिर पहुंचीं थीं। उन्होंने मंदिर की करीब 600 सीढ़ियां चढ़ीं और हर सीढ़ी पर कपूर जलाया जिसकी तस्वीरें-वीडियो सामने आए हैं। गौरतलब है, मायोसाइटिस में कमज़ोरी व दर्द महसूस होता है, मरीज़ चलते समय बहुत गिरता है और चलने/खड़े होने के बाद थकान महसूस करता है।

सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जिसमें वह हर सीढ़ी पर कपूर जलाते हुए नजर आ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने तमिलनाडु के मंदिर में माथा टेकते हुए 13 फरवरी को अपनी आने वाली फिल्म के लिए मन्नत मांगी है। सामंथा रुथ प्रभु सीधे सादे लिबास में सफेद अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान लग्जीरियस ब्रैंड लुई विटॉन का मफलर पहना हुआ था।

600 सीढ़ियों पर कपूर जलाते हुए उनकी यह तस्वीरें हर जगह वायरल होती नजर आ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने राज और डीके की वेब सीरीज की शूटिंग पिछले महीने से ही शुरू की है। वायरल हो रही तस्वीरों में सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म जानू के डायरेक्टर प्रेम कुमार भी नजर आए। अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने इस दौरान मास्क भी लगाया हुआ था।

सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु हिम्मत जुटाए हुए अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रही है और साथ ही साथ उनकी इस बीमारी का ट्रीटमेंट भी चल रहा है। पति नागा चैतन्य से तलाक और मायोसाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए समांथा अपनी जिंदगी को वापस से ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं। सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

More Stories

Latest article

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...